पटना. नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म हो गयी है। आज की बैठक में कुल 19 एजेंडे पर मुहर लगी हैराज्य कैबिनेट ने जूनियर डॉक्टरों का इंटर्नशिप स्टाइपेंड में इजाफा कर दिया है. राज्य कैबिनेट ने इंटर्नशिप को 15 हजार रूपए से बढ़ाकर 20 हजार रुपए प्रतिमाह करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही पाटलिपुत्र, पटना, मुंगेर और पूर्णिया यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के 370 पदों की स्वीकृति दी गई है।

राज्य कैबिनेट ने मंजूरी

सूखे की बनती स्थिति के लिए 60 करोड़ रुपए की निकासी पर भी मुहर लग गयी है। कैबिनेट ने राशि निकासी और खर्च पर मुहर लगा दी है। 29 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि पर भी मुहर लग गयी है। डीजल अनुदान के लिए अकासमिकता निधि से निकासी के प्रस्ताव को भी राज्य कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है।

यूनिवर्सिटी, मेडिकल कॉलेज की सीट में बढ़ोतरी

पाटलिपुत्र युनिवर्सिटी, मुंगेर यूनिवर्सिटी, पूर्णिया यूनिवर्सिटी और पटना विश्वविद्यालय में सहायक प्राध्यापक, सह प्राध्यापक और प्रोफेसर के 370 पद बढ़ाए गए हैं। इसके अलावा शिक्षकों के 89 पदों का सृजन किया गया है। वहीं राज्य के मेडिकल कॉलेजों में सैकड़ों शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक पदों के सृजन को भी मंजूरी दी गई है।

बेरोजगार युवाओं के लिए नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला

बिहार की नीतीश सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिए अहम फैसला लिया है। नीतीश कैबिनेट ने राज्य के विश्वविद्यालय और मेडिकल कॉलेजों में 1176 पदों के सृजन की मंजूरी दी है। इसके अलावा पोक्सो स्पेशल कोर्ट में एडीजे के 54 नए पदों पर भी भर्ती की जाएगी। राज्य कैबिनेट की मंगलवार को हुई बैठक में कुल 19 फैसलों पर मुहर लगाई गई। इसमें युवाओं और किसानों पर खास फोकस रहा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...