कैबिनेट अपडेट : बर्खास्तगी, आरक्षण संशोधन, पुलिस को हथियार, देखिए कैबिनेट से जुड़े सभी बड़े फैसले… पढ़िये सभी फैसले एक साथ…..

रांची। हेमंत कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसले पारित किए गए हैं ।जिला स्तरीय आरक्षण रोस्टर में जहां संशोधन किया गया है, तो वही पुलिस को नवीनतम हथियार उपलब्ध कराने को कैबिनेट ने हरी झंडी दी। है। वही राज्य प्रशासन सेवा के अधिकारी को बर्खास्त करने का प्रस्ताव कैबिनेट में पारित कर दिया है। आईए देखते हैं कैबिनेट से जुड़े सभी 40 फैसले एक साथ…..

  • राज्य कर्मियों की भाँति विश्वविद्यालय एवं अंगीभूत महाविद्यालयों (घाटानुदानित
  • अल्पसंख्यक महाविद्यालयों सहित ) के शिक्षेकत्तर कर्मियों को छठे वेतनमान का
  • अन्य लाभ दिए जाने की स्वीकृति ग्रामीण विकास विभाग के अन्तर्गत मनरेगा एवं राज्य योजना मद के अभिसरण से बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन मिशन के क्रियान्वयन की स्वीकृति
  • पथ प्रमण्डल, डाल्टेनगंज अन्तर्गत जपला- नवीनगर- बिहार सीमा तक पथ (कुल लंबाई- 14.895 KM) चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण / पुननिर्माण कार्य हेतु ₹62,96,42,400 मात्र का प्रशासनिक स्वीकृति
  • रांची सिवरेज एवं ड्रेनेज योजना, जोन-1 के अवशेष कार्य का कार्यान्वयन राज्य योजना मद से कराने पर प्रशासनिक स्वीकृति
  • नेतरहाट आवासीय विद्यालय, नेतरहाट/इंदिरा गाँधी बालिका विद्यालय, हजारीबाग की तर्ज पर कोल्हान प्रमण्डल, चाईबासा एवं संथाल परगना प्रमण्डल, दुमका में आवासीय विद्यालय के भवन निर्माण हेतु ₹1,95,15,96,236 मात्र के प्राक्कलन की प्रशासनिक स्वीकृति
  • श्री भोलानाथ लागुरी, झा०प्र0से0, (तृतीय बैच, गृह जिला – प० सिंहभूम), तत्कालीन अवर निर्वाचन पदाधिकारी-सह-प्रभारी जिला कल्याण पदाधिकारी, चतरा, सम्प्रति- निलंबित को सेवा से बर्खास्त करने की स्वीकृति
  • चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 में राज्य स्कीम के तहत् झारखण्ड पुलिस के लिए 3179 अदद् 5.56mm INSAS Rifle एवं 4767 अदद 51mm Mortar Bomb HE के क्रय हेतु राशि ₹43, 84, 83, 147 की प्रशासनिक स्वीकृति
  • झारखण्ड चिकित्सा सेवा से संबद्ध व्यक्तियों, चिकित्सा सेवा संस्थान (हिंसा एवं सम्पत्ति नुकसान निवारण) विधेयक, 2023 की स्वीकृति
  • झारखण्ड राज्य में गठित जिला खनिज फाउण्डेशन ट्रस्टों के वर्ष 2016-17 के वार्षिक प्रतिवेदनों (Annual Report) को माननीय झारखण्ड विधानसभा के समक्ष प्रस्तुत की स्वीकृति
  • झारखण्ड राज्य के 24 जिलों के जिला खनिज फाउण्डेशन ट्रस्टों के वर्ष 2017-18 के वार्षिक प्रतिवेदनों को माननीय झारखण्ड विधानसभा के समक्ष प्रस्तुत करने की स्वीकृति
  • पंचायत सचिवालय सुदृढ़ीकरण योजना की स्वीकृति
  • झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के ग्रामीण घरेलू उपभोक्ता, शहरी 7 घरेलू उपभोक्ता (5 किलोवाट तक) और निजी कृषि (आई0ए0एस0-1) उपभोक्ता को राहत प्रदान करने के लिए “One Time Settlement” योजना के कार्यान्वयन
  • केन्द्र प्रायोजित आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) योजना अन्तर्गत शत प्रतिशत अनुदान पर राज्य में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के संचालन हेतु आवश्यक पदों के सृजन की स्वीकृति
  • BIT felocet New Class Room Block & Multipurpose Hall cum Examination Centre, Research & Development Centre and other works संबंधित प्राक्कलित राशि ₹ 100,33,82,300 मात्र के योजना की स्वीकृति
  • उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग अन्तर्गत नवनिर्मित अभियंत्रण महाविद्यालय, कोडरमा (राजकीय पोलिटेकनिक, कोडरमा परिसर सहित) का C.V. Raman Global University, Bhubaneswar, Odisha Public Private Partnership (PPP) Mode में संचालन हेतु वित्तीय नियमावली के नियम 235 को शांत करते हुए नियम 245 के तहत Private Partner का मनोनयन के आधार पर चयन करने की स्वीकृति
  • चाईबासा अन्तर्गत “चाईबासा-कोकचो-भरभरिया पथ के (कुल लं0-33.628 कि०मी०) तक का राईडिंग क्वालिटी में सुधार कार्य ” ₹25,95,73,600 मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति
  • पश्चिमी सिंहभूम जिलान्तर्गत “सोनुआ (सोनुआ-गुदड़ी पथ पर ) से गाजपुर भाया मधुपुर – विक्रमपुर-खारीमाटी-बारी पथ (कुल लंबाई- 13.490 कि0मी0) को ग्रामीण कार्य विभाग से पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित करते हुए पुनर्निर्माण कार्य (पुल निर्माण एवं भू-अर्जन सहित ) ” हेतु ₹61,57,80,300 मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति
  • राँची अन्तर्गत “पण्डरा (NH-75 पर)- काँके ( होलिडे होम, SH-2 पर) पथ (कुल ई-5.545 किमी0) के चार लेन में पुनर्निर्माण कार्य (पुलों के निर्माण, भूअर्जन लम्बाई- एवं युटिलिटी शिफ्टिंग सहित ) ” हेतु ₹ 253,83,37,500 मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति
  • गिरिडीह जिलान्तर्गत “बानपुरा भाया मनरोकुदार पथ एवं लिंक पथ (i) कधवा से घंघरी पथ (लंबाई 3.37 कि०मी०) एवं (ii) धोंदलो लिंक पथ ( लंबाई- 1.155 कि0मी0) (कुल लंबाई 28.75 किमी) ग्रामीण कार्य विभाग से पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित करते हुए चौड़ीकरण, मजबूतीकरण एवं पुनर्निर्माण कार्य हेतु ₹124,63,98,300 मात्र की स्वीकृति
  • गढ़वा जिलान्तर्गत “नामधारी कॉलेज (ओल्ड एन0एच0-75 पथ पर) से पंचपड़वा भाया कोरवाडीह, चामा, दुलदुलवा पथ (कुल लंबाई- 24.670) को ग्रामीण कार्य विभाग से पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित करते हुए चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण / पुनर्निर्माण कार्य (पुलों के निर्माण, भू-अर्जन, युटिलिटी शिपटिंग, resettlement एवं rehabilitation सहित)” हेतु ₹119,69,93,400 मात्र की प्रशासनिक स्वीकृत

Related Articles