रांची। आचार संहिता लागू से होने से पहले झारखंड कैबिनेट ने ताबड़तोड़ फैसले लिये हैं। कुल 53 प्रस्तावों को मंजूरी मिली है. वहीं, चंपई सोरेन ने कैबिनेट बैठक पुरानी पेंशन योजना को लेकर बड़ा ऐलान किया है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक के तहत 836 गैर सरकारी सामान्य सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक सहित प्रारंभिक विधायलय तथा 134 गैर सरकारी सहायता प्राप्त अल्पसंख्याक माध्यमिक विद्यालयों के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ मिलेगा। चंपाई सरकार इसे लेकर आज कैबिनेट में बड़ा फैसला लिया है।

वहीं धनबाद में सड़क दुर्घटना का शिकार हुए जज उत्तम आनंद की पत्नी कीर्ति सिन्हा को हाईकोर्ट में सहायक निबंधक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति की दी गयी है। राज्य सरकार ने इसके लिए नया पद सृजित किया है। एक अहम फैसले के अनुसार झारखंड में शिक्षक पात्रता नियमावली 2024 के गठन को मंजूरी दी गई है. बताया गया है कि इससे राज्य में शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया में तेजी आ सकेगी. बताया गया है कि इससे राज्य में शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया में तेजी आ सकेगी. वहीं राज्य में मिलेट की खेती 40 हजार हेक्टेयर से बढ़ाकर 5 लाख हेक्टेयर में करने की योजना को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी है.

वहीं सरकार निःशुल्क विद्यालय योजना के तहत सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के 37.7 लाख बच्चों को निःशुल्क स्कूल बैग उपलब्ध कराएगी.इस योजना पर 57 करोड़ खर्च होंगे. इसके अलावा सरकार ने जरूरतमंद महिलाओं को निःशुल्क सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराने की योजना भी मंजूर की है. कैबिनेट ने कुल 53 प्रस्तावों पर मुहर लगाते हुए अलग-अलग जिलों में विभिन्न विकास योजनाओं के लिए करीब 700 करोड़ से भी अधिक की राशि की स्वीकृति दी है। राज्य सरकार ने नि:शुल्क बैग के लिए 57.06 करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है। क्लास एक और दो के बच्चों के लिए प्रति बैग 140 रुपए, क्लास तीन से पांच के बच्चों के लिए 150 रुपए और क्लास छह से आठ तक के बच्चों के बैग के लिए 160 रुपए खर्चे किए जाएंगे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...