कैबिनेट न्यूज: स्कूल का माहौल बिगाड़ने वाले शिक्षकों का होगा ट्रांसफर, 85 हजार से ज्यादा शिक्षकों को मिली बड़ी राहत, कैबिनेट में लिये ये बड़े फैसले

Cabinet News: Teachers who spoil the school environment will be transferred, more than 85 thousand teachers get big relief, these big decisions were taken in the cabinet

Cabinet News: कैबिनेट में कई अहम फैसले लिये गये हैं। शिक्षक और शिक्षा विभाग से जुड़े भी कई फैसले कैबिनेट में लिये गये हैं। कैबिनेट ने इस बात का निर्णय लिया है कि बिहार में अब 3 की जगह 5 सक्षमता परीक्षा होगी। नीतीश कैबिनेट से विशिष्ट शिक्षक नियमावली को स्वीकृति दी गई है।

 

बिहार में कुल नियोजित शिक्षकों की संख्या 3 लाख 39 हजार 143 है। जिसमें से सक्षमता वन में 1 लाख 87 हजार 818 शिक्षक पास हुए हैं। सक्षमता टू में 65 हजार 716 शिक्षक पास हुए थे। वहीं अभी 85 हजार 609 शिक्षक बचे हुए हैं। ये अब सक्षमता थ्री की परीक्षा देंगे।

 

कैबिनेट में ये निर्णय लिया गया है कि सक्षमता परीक्षा में पास शिक्षक का ट्रांसफर नहीं होगा। उन्हें विशिष्ट शिक्षक का वेतन ही मिलेगा, जो पहले नहीं था।। पहले सक्षमता परीक्षा शिक्षकों को ट्रांसफर कर के राज्यकर्मी शिक्षक का वेतन देने का प्रावधान था।

 

अब पेरेंट्स जिन शिक्षकों की शिकायत करेंगे उन शिक्षकों को जवाब देना होगा। उसके बाद विभाग जांच करेगा। जांच में अगर दोषी पाए जाते हैं तो अल्टीमेटम दिया जाएगा।अगर कोई टीचर स्कूल का माहौल बिगड़ता है। राजनीति के चक्कर में माहौल बिगड़ने की कोशिश करता है। उसको उस विद्यालय से ट्रांसफर अलग ब्लॉक में किया जा सकता है।

 

जिले से भी बाहर भी उनका ट्रांसफर किया जा सकता है। कैबिनेट से कुल 44 एजेंडों पर मुहर लगी है। नीतीश कैबिनेट ने प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के 459 नए पदों के सृजन की स्वीकृति दी है।

झारखण्ड में पेपर लीक रोकने वाला कानून....बिहार में हुआ पेपर लीक, तो झामुमो ने भाजपा पर साधा निशाना, कही ये बात...

 

बिहार विशिष्ट शिक्षक नियमावली संशोधन पर मुहर लगी है. सरकार शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर नीति बनाएगी. सक्षमता परीक्ष पास करने वाले शिक्षक जो तबादला नहीं चाहते हैं अभी अपने स्थान पर ही योगदान देंगे. 253534 नियोजित शिक्षक साक्षमता परीक्षा पास कर चुके हैं जो विशेष शिक्षक बन चुके हैं. अब अपने स्थान पर ही योगदान देंगे. वहीं पर उन्हें अभी विशिष्ट शिक्षक का वेतन मिलेगा. बता दें कि 85609 शिक्षक अभी भी साक्षमता परीक्षा पास नहीं हुए हैं।

Related Articles

close