रांची। साल 2023 की पहली कैबिनेट 10 जनवरी को होगी। ये बैठक प्रोजेक्ट भवन में 10 जनवरी को शाम 4 बजे से होगी। बैठक में कई अहम निर्णय लिये जा सकते हैं। खासकर आरक्षण को लेकर जो मुद्दा अटका हुआ है, उसे लेकर भी कोई वैकल्पिक व्यवस्था तैयार किया जा सकता है।

मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा सूचित किया गया है कि मंत्रिपरिषद् की बैठक रांची में मंगलवार (10 जनवरी, 2023) को अपराह्न 4:00 बजे से होगी। यह बैठक झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद् कक्ष में होनी है। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मामलों पर निर्णय लिया जा सकता है।

नियोजन नीति के रद्द होने के बाद जेएसएससी के सभी विज्ञापन रद्द होने के बाद राज्य के युवा काफी आशंकित हैं। मुख्यमंत्री कई मोर्चे पर ये बोल चुके हैं कि युवाओं के साथ कोई अन्याय नहीं होगा, लिहाजा राज्य सरकार कोई वैकल्पिक रास्ता निकालने पर कैबिनेट में चर्चा कर सकती है, वहीं पारा शिक्षकों की नियुक्ति के संदर्भ में कुछ फैसला लिया जा सकता है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...