पटना। नीतीश कैबिनेट की बैठक में आज 14 प्रस्तावों पर हरी झंडी मिली है। राज्य सरकार ने जहां आरोपों से घिरे सीओ को बर्खास्त करने का फैसला लिया है, वहीं कैबिनेट ने चुनाव ड्यूटी के दौरान कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों की मौत पर मुआवजे की राशि को बढ़ाने का निर्णय लिया है। राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति चुनावी कार्य में लगे कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी की ड्यूटी के दौरान मौत पर अनुदान राशि दी जाएगी। चुनाव आयोग की ओर से तय राशि अब अनुदान के तौर पर दी जाएगी।

कैबिनेट ने आज बक्सर के तत्कालीन राजपुर CO राकेश कुमार को सेवा से बर्खास्त करने का फैसला लिया है। राकेश कुमार की बर्खास्तगी पर कैबिनेट ने मुहर लगाई है। वे अभी वेटिंग फॉर पोस्टिंग में थे । वहीं नीतीश कैबिनेट में क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट की संविदा बहाली पर भी मुहर लगायी है। कैबिनेट के फैसले के मुताबिक प्रदेश के 8 केंद्रीय जेल में क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट की बहाली होगी। ये बहाली जेल में बंद मानसिक रोगियों की सुविधा के मद्देनजर करने का निर्णय लिया गया है।

इधर, नीतीश सरकार ने पैक्स सदस्यों को दिवाली का तोहफा दिया है।मैनेजमेंट सब्सिडी में वृद्धि की गई है। प्रति क्विंटल 10 रुपए से लेकर 20 रुपए तक का इजाफा है। 31 जुलाई तक शत प्रतिशत आपूर्ति किए जाने पर पैक्स को 25 रुपए क्विंटल और इसके बाद आपूर्ति किए जाने पर 20 रुपए क्विंटल का भुगतान किया जाएगा।वहीं, चुनाव संचालन पुस्तिका की छपाई कोलकाता में की जाएगी। साथ ही कैबिनेट ने पायलट कैप्टन शिव प्रकाश को एक्सटेंशन देने का भी फैसला लिया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...