पटना। बिहार कैबिनेट में आज बड़ा ऐलान हो सकता है। कैबिनेट विस्तार के बाद आज शाम मंत्रिपरिषद की बड़ी बैठक होने जा रही है। माना जा रहा है कि आज बैठक में राज्य सरकार ने सरकारी नौकरी के दरवाजे खोल सकती है। वहीं सूखा राहत को लेकर भी आज राज्य सरकार बड़ा फैसला ले सकती है। दरअसल तेजस्वी के डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने के साथ लोगों ने 10 लाख लोगों को नौकरी दिलाने का उनका वादा याद दिलाना शुरू कर दिया था। तेजस्वी ने चुनावी घोषणा पत्र में ये वादा किया था कि उनकी सरकार बनते ही पहली ही कैबिनेट में 10 लाख लोगों को नौकरी देने का आदेश जारी किया जायेगा। लिहाजा, आज पहली कैबिनेट में सरकारी नौकरी को लेकर कुछ बड़ा फैसला हो सकता है।

मंत्रिमंडल बैठक की सूचना पत्र

वहीं बिहार सूखा से प्रभावित है। खासकर भागलपुर, मुंगेर, बांका, कटोरिया, जमुई, जैसे क्षेत्र में भीषण आकाल का साया मंडरा रहा है। ऐसे में आज राज्य सरकार की तरफ से कुछ ना कुछ सूखा राहत को लेकर निर्णय लिया जा सकता है।

वैसे, एजेंडा में तो पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा तो नहीं है, लेकिन कर्मचारियों ने जिस तरह से बिहार में पुरानी पेंशन बहाली की आवाज उठानी शुरू की है और 1 सितंबर को प्रदर्शन की भी घोषणा की है, उसे लेकर कुछ चर्चा कैबिनेट में पुरानी पेंशन के संदर्भ में की जा सकती है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...