रांची। झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक आज होने वाली है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होने वाली इस कैबिनेट में दो दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। प्रदेश में सूखे के बने हालात पर आज की बैठक में चर्चा होगी। माना जा रहा है कि कैबिनेट से आज की बैठक में राहत को लेकर कुछ निर्णय लिया जा सकता है। वहीं 15 अगस्त को मुख्यमंत्री की घोषणाओं का भी आज की बैठक में अनुमोदन हो सकता है।

कैबिनेट की बैठक शाम 4:00 बजे से प्रोजेक्ट भवन में होगी। जानकारी के मुताबिक पथ निर्माण और ऊर्जा विभाग के अलावे शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े प्रस्तावों पर मंत्रीपरिषद की इस बैठक में मुहर लगेगी। कुछ नयी भर्ती व सेवा शर्तों पर भी कैबिनेट की मुहर लगेगी। जानकारी के मुताबिक राज्य में कई जलापूर्ति योजनाओं की भी स्वीकृति दी जाएगी। इसके अलावा सड़क निर्माण सहित अन्य योजनाओं की भी मंजूरी मिलेगी. बैठक संबंधी सूचना मंत्रिमंडल सचिवालय और समन्वय विभाग में पिछले दिनों ही जारी कर दिया गया था। जिसके बाद सभी विभागों से प्रस्ताव मांगा गया था। विभागों से आये प्रस्तावों पर आज मुहर लगेगी। .

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...