कैबिनेट ब्रेकिंग : 10वीं और 12वीं की बाध्यता खत्म, नियुक्ति नियमावली में हुआ संशोधन

रांची । लंबे समय से इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। आज हेमंत सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में निर्णय लेते हुए झारखंड से 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास करने की बाध्यता खत्म कर दिया। अलग-अलग विभागों के नियुक्ति नियमावली में आंशिक संशोधन करते हुए कैबिनेट ने इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी।

आपको बता दें कि झारखंड सरकार द्वारा झारखंड से दसवीं और बारहवीं की परीक्षा पास करने की बाध्यता लगाई गई थी जिसे हाई कोर्ट में चुनौती दी गई थी। हाईकोर्ट में इस निर्णय को असंवैधानिक बताया था और 10वीं और 12वीं की बाध्यता को खारिज कर दिया था। हाईकोर्ट के निर्णय के बाद सारे नियुक्ति पर ग्रहण लग गया। इस निर्णय के आलोक सारी नियुक्ति पर ग्रहण लग गया। जिससे राज्य भर के युवा काफी आक्रोशित थे।

Related Articles