कैबिनेट ब्रेकिंग: हेमंत कैबिनेट की बड़ी बैठक आज, 10 से ज्यादा प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर…
Cabinet Breaking: Big meeting of Hemant Cabinet today, more than 10 proposals may be approved...

Hement Cabinet: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक कुछ देर में शुरू होगी। नये साल की ये पहली कैबिनेट है। जानकारी के मुताबिक बैठक में 10 से ज्यादा प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। शाम चार बजे ये बैठक होगी। पहले ही मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) ने सभी विभागों को एजेंडा तैयार करने के लिए जानकारी भेज दी है।
आपको बता दें कि हेमंत सोरेन सरकार की पिछली कैबिनेट बैठक 24 दिसंबर 2024 को हुई थी। इस बैठक में कुल 10 प्रस्तावों पर मुहर लगी थी। साल के आखिरी कैबिनेट में हेमंत सोरेन ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया था। मंत्रिपरिषद की बैठक में कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में 3 फीसदी की वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी। इसमें सरकारी कर्मियों के डीए में वृद्धि के साथ-साथ पेंशनधारियों के डीआर में भी वृद्धि की गई थी।