कैबिनेट ब्रेकिंग : हेमंत कैबिनेट की बड़ी बैठक 14 सितंबर को… इन एजेंडों पर लग सकती है मुहर….
रांची: झारखंड कैबिनेट की बड़ी बैठक 14 सितंबर को होगी। नवरात्री के पहले हो रही इस बैठक में कई अहम फैसले लिये जा सकते हैं। खासकर इस बैठक में 1932 के खतियान को लेकर भी निर्णय लिया जा सकता है। जिस तरह से पिछले दो कैबिनेट में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कैबिनेट में ताबड़तोड़ फैसले लिये हैं, उससे राज्यवासी की उम्मीदें काफी बढ़ गयी है।

प्रदेश में सूखे के हालात ने त्योहारी सीजन में किसानों के चेहरे पर मायूसी ला दी है, माना जा रहा है कि कैबिनटे की बैठक में इस पर जरूर फैसला लिया जा सकता है। 14 सितंबर को झारखंड मंत्रालय में होने वाली इस बैठक को लेकर सभी विभागों को सूचना भेज दी गयी है। मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) के मुताबिक कैबिनेट की बैठक अपराह्न 4 बजे से होगी। झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में ये बैठक होगी।