Hero Hf Deluxe Electric Bike: खरीदें Hero की खूबसूरत रेंज वाली बाइक, ऑटोमेटीक सेंसर से है भरपूर लेस, रिमोड कंट्रोल से होती है स्टार्ट

Hero Hf Deluxe Electric Bike: खरीदें Hero की खूबसूरत रेंज वाली बाइक, ऑटोमेटीक सेंसर से है भरपूर लेस, रिमोड कंट्रोल से होती है स्टार्ट Hero HF Deluxe Electric Start Price: हीरो कंपनी अक्सर अपने प्रसिद्ध पेट्रोल इंजन वाले व्हीकल की वजह से काफी ज्यादा जाना जाता है। इस कंपनी की पेट्रोल हीरो स्प्लेंडर वर्तमान में बहुत ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है। ऐसे में कई लोगों को हीरो कंपनी की एक इलेक्ट्रिक गाड़ी (Hero HF Deluxe Electric) चाहिए थी, जिसे ध्यान में रखते हुए हीरो मोटर कंपनी द्वारा एक शानदार डीलक्स इलेक्ट्रिक गाड़ी का निर्माण किया गया है। जिसमें काफी अच्छे फीचर्स देखने को मिल रहे हैं, जिसकी कीमत (Hero HF Deluxe Electric Start Price) काफी अच्छी रखी गई है।
Hero Hf Deluxe Electric Bike Electric Design Specifications स्पेसिफिकेशन
किसी भी गाड़ी के बारे में जानते समय सबसे पहले उसके डिजाइन को देखा जाता है। ऐसे में यह स्प्लेंडर गाड़ी दिखने में आपको सामान्य स्प्लेंडर जैसी लग सकती है, परन्तु इसमें इंजन के स्थान पर बैटरी को उपलब्ध करवाया गया है जो, दिखने में काफी खूबसूरत लग रहा है साथ ही एक पावरफुल गाड़ी जैसा प्रतीक हो रहा है। ऐसे में इस इलेक्ट्रिक गाड़ी के अंदर कई कमाल के कलर ऑप्शन देखने को मिलने वाले हैं, साथ ही इसमें कई शानदार फीचर्स भी शामिल होंगे जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए।
Hero Hf Deluxe Electric Bike Features फीचर्स
इस Hero HF Deluxe Electric गाड़ी के अंदर कई कमाल की विशेषताएं देखने को मिलने वाली है, जैसा कि इसके अंदर काफी शानदार पावरफुल बैटरी देखने को न लेगा। इसके अलावा इसमें स्पीडोमीटर के अलावा काफी अच्छे ब्रेकिंग सिस्टम के साथ शानदार स्टेबिलिटी और कई कलर ऑप्शन देखने को मिलेगा। इस गाड़ी में शानदार हेडलाइट और दोनों साइड खूबसूरत इंडिकेटर उपलब्ध करवाए गए हैं।
This read:- 348cc इंजन के साथ launch हुई तगड़े फीचर्स वाली New Rajdoot 350 bike
Hero Hf Deluxe Speed, Brakes And Tires स्पीड ब्रेक टायर
Speed, Brakes And Tires – बता दे की अब ये Hero Hf Deluxe बाइक की टॉप स्पीड 85 Km/H है। अब ये hero ने बताया की जब ये बाइक में IBS ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया जाता है। जिसमे दोनों टायर ड्रम ब्रेक भी दिया जाता है।जो की ये 18 इंच के रिपर और फ्रंट टायर में भी नजर आता है।
Hero Hf Deluxe Additional Specifications हीरो HFA
चेन ड्राइव सिस्टम जो की 50 mm बोर और 49.5 मिमी स्ट्रोक वाली अब ये बाइक भी बताई जाती है। जिसमे CDI इग्निशन् Wet Multiplate Clutch भी उपस्थित भी किये जाते है।
Hero Hf Deluxe Chassis And Dimensions
Chassis And Dimensions अब ये hero Hf डेलक्स bike में ग्राउंड क्लीयरेंस 165 Mm. सीट हाइट 805 Mm, वजन 110 Kg और व्हील बेस 1235 Mm भी दिया जाता है। जो की अब ये बाइक में टूबल डबल क्रेडल भी उपलब्ध करवाया जाता है।
Hero Hf Deluxe Electric Bike: खरीदें Hero की खूबसूरत रेंज वाली बाइक, ऑटोमेटीक सेंसर से है भरपूर लेस, रिमोड कंट्रोल से होती है स्टार्ट
Hero HF Deluxe Electric Power System
अंदर काफी अच्छा बैटरी देखने को मिलने वाला है, जो एक बार चार्ज होने पर काफी लंबे समय तक चलने वाला है। यह शानदार गाड़ी अपनी दमदार मोटर की सहायता से 250 किलोमीटर तक का माइलेज निकाल कर दे सकता है। साथ ही यह गाड़ी बेहद कम समय में काफी चार्ज हो जाता है, जिससे आपका काफी समय बचेगा।
Hero Hf Deluxe Electric Price कीमत
इस सुंदर गाड़ी के स्टार्टिंग प्राइस की बात की जाए तो, भारतीय मार्केट के एक्स शोरूम में इस गाड़ी की कीमत 35000 रुपए देखने को मिलती है। यह इस गाड़ी के पहले वेरिएंट की कीमत होने वाली है, आने वाले समय में इस गाड़ी के कई शानदार वैरिएंट देखने को मिल सकते हैं। इस शानदार गाड़ी के लॉन्च डेट से जुड़ी किसी भी प्रकार की ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है, परन्तु अनुमानित तौर पर बताया जा रहा है कि इस गाड़ी को बेहद जल्द ही लॉन्च किया जाएगा, साथ ही इसमें अन्य कई जबरदस्त फीचर्स को शामिल किया जाएगा। Hero Hf Deluxe Electric Bike: खरीदें Hero की खूबसूरत रेंज वाली बाइक, ऑटोमेटीक सेंसर से है भरपूर लेस, रिमोड कंट्रोल से होती है स्टार्ट