झारखंड ब्रेकिंग: राजधानी में एक और बड़ी वारदात, भरे बाजार में कारोबारी की कर दी गयी हत्या…
Jharkhand Breaking: Another big incident in the capital, a businessman was murdered in a crowded market...

Ranchi Crime News : भाजपा नेता की हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि 24 घंटे में एक और बड़ी वारदात राजधानी रांची में हो गयी। पंडरा में एक कारोबारी की गला काटकर हत्या कर दी गई है। इस घटना से राजधानी की पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठा दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक अपराधियों के हमले में जूता कारोबारी भूपल साहू को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। रांची के पंडरा इलाके में अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया।
हत्याकांड में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है। जानकारी के मुताबिक विशाल फुटवेयर के संचालक भूपल साहू अपनी दुकान की सीढ़ियों पर खड़े थे, इसी दौरान एक युवक ने भूपल साहू को निशाना बनाते हुए उनके गले पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
अपराधी हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। चाकू लगने से घायल कारोबारी को स्थानीय लोगों के द्वारा ही आनन-फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उनकी मौत हो गयी।
पास ही एक कार्यक्रम चल रहा था। वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन हमलावर फरार हो गया। पुलिस इस मामले में लगातार छापेमारी कर रही है। इधर इस घटना कोलेकर भाजपा ने एक बार फिर से हेमंत सरकार पर सवाल खड़ा किया है।