दुर्गापूजा के पहले लग गया बड़ा झटका, सोना-चांदी फिर हो गयी महंगी, जानिये आज क्या है ताजा भाव
Silver-Gold Price : दुर्गापूजा के ठीक पहले महिलाओं के लिए बुरी खबर है। सोमवार को सोने की कीमत जहां कंट्रोल दिख रही थी, वहीं मंगलवार को फिर से वो महंगी होती दिख रही है। भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 01 अक्टूबर, 2024 की सुबह सोना और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. सोना अब 75 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है तो वहीं, चांदी का भाव 90 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 75397 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 90238 रुपये है।
नवरात्र शुरू होने से पहले देश के सर्राफा बाजारों में इसकी कमी के बाद रौनक बढ़ने की उम्मीद थी, लेकिन महंगाई ने महिलाओं के चेहरे पर सिकन ला दी है। सोमवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 75197 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज (मंगलवार) सुबह महंगा होकर 75397 रुपये पहुंच गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी की कीमत में उछाल आया है। इससे पहले सोमवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर अपरिवर्तित रहा था।
लगातार नौ दिनों की तेजी के बाद शुक्रवार को सोना 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। हालांकि, चांदी में तीन दिन की जारी तेजी का सिलसिला थम गया और यह 2,000 रुपये लुढ़ककर 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही. इससे पहले चांदी 94,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
आज 22-कैरेट सोने की तो इसके 1 ग्राम की कीमत 30 रुपए से घटकर 7,065 रुपए हो गई है। आज 8 ग्राम 22 कैरेट सोने को 240 रुपए की गिरावट के साथ 56,520 रुपए में खरीदा जा सकता है। जबकि 10 ग्राम सोना आज 70,650 रुपए (कल की तुलना में 300 रुपए सस्ता) में मिल रहा है। इसके बाद 100 ग्राम 22-कैरेट सोने की कीमत पूरे 3000 रुपए से घटकर 7,06,500 रुपए हो गई है।
वहीं 24-कैरेट सोने के भाव पर, तो इसे 1 ग्राम के लिए 33 रुपए की गिरावट से 7,706 रुपए में खरीदा जा सकता है। वहीं 8 ग्राम 24-कैरेट सोने की कीमत आज 264 रुपए से घटकर 61,648 रुपए हो गई है। इसके बाद 10 ग्राम सोने का भाव आज 77,060 रुपए (कल की तुलना में 330 रुपए कम) है। अंत में 100 ग्राम सोने की कीमत आज 3300 रुपए की गिरावट के साथ 7,70,600 रुपए हो गई है।