झारखंड : होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, आपत्तिजनक हालत में मिले लड़के-लड़कियां, तीन गिरफ्तार
Jharkhand: Prostitution was going on in a hotel, boys and girls found in objectionable condition, three arrested

Jharkhand S*ex Racket : पुलिस ने होटल में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने होटल के कमरे में आपत्तिजनक हालत में लड़कियों को पकड़ा है। इस मामले में होटल संचालक व मैनेजर के खिलाफ कार्रवाई की गयी है। मामला झारखंड के गढ़वा शहर की है। जहां पिपरा कला मोहल्ला स्थित जयश्री पैलेस होटल में अनैतिक देह व्यापार का गढ़वा पुलिस ने फंडाफोड़ किया है।
दरअसल पुलिस काफी वक्त से होटल में अवैध गतिविधि की सूचना मिल रही थी। पुलिस ने जांच के दौरान इस बात की पुष्ट की, और फिर छापेमारी के लिए एक टीम गठित की। पुलिस ने होटल में दबिश देकर 11 लोगों को हिरासत में लिया है।
पुलिस के मुताबिक गढ़वा के जयश्री पैलेस होटल में अनैतिक देह व्यापार का धंधा चल रहा है. इसकी बाद पुलिस की टीम गठित कर होटल में छापेमारी की गई. होटल से पांच युवती, चार युवक और होटल संचालक सहित 11 लोग पकड़े गए। पुलिस ने पकड़े गए कुछ युवकों और युवतियों के अभिभावकों को बुलाया और समझा-बुझाकर कुछ युवकों और युवतियों को छोड़ दिया।
इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों होटल संचालक जय सोनी, मैनेजर अछेवर सिंह कुशवाहा और अरविंद कुमार कुशवाहा को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है। अरविंद पर युवती को पैसे देकर होटल लाने का आरोप है।