झारखंड: राजधानी रांची से बिहार के बिहारशरीफ की ओर जा रही एक बस नवादा में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। नवादा में बस ने सड़क किनारे एक खड़े ट्रक को टक्कर मार दी इसमें कम से कम 40 लोग घायल हो गये बस में सवार यात्रियों में अधिकतर बीपीएससी की परीक्षा (BPSC Exam) देने के लिए बिहार जा रहे थे।दुर्घटना शुक्रवार को सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर में हुई।

बस में सवार थे बीपीएससी के परीक्षार्थी

बताया जाता है कि दुर्घटना में घायल सभी छात्र-छात्राओं को हल्की-फुल्की चोटें आयीं हैं। कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। रांची से जाने वाली विष्णु रथ बस को भी ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है। दुर्घटना के बाद बस अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गयी। हालांकि, पहले बताया गया था कि दुर्घटना के बाद घटनास्थल से बस का चालक फरार हो गया।

फिसलकर सड़क पर खड़े ट्रक से टकरायी बस

दरअसल, नवादा में इस वक्त सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है। बारिश की वजह से यहां की मिट्टी गीली हो गयी थी। यही वजह है कि बस फिसलकर सड़क के किनारे चली गयी और खड़े ट्रक से टकरा गयी। फलस्वरूप बस में सवार 40 यात्री घायल हो गये। गनीमत यह रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं लगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...