Burning Train VIDEO: चलती ट्रेन में लगी आग... यात्रियों में मच गयी चीख पुकार... किसी तरह ट्रेन को रोककर....

रक्सौल। रक्सौल-नरकटियागंज रेलखंड पर रविवार की सुबह एक ट्रेन धू-धूकर जल गई। घटना भेलाही स्टेशन के पहले आउटर सिग्नल सिग्नल का है। यात्रियों को जैसे ही इसकी सूचना हुई चीख-पुकार मच गई। तत्काल इस पूरे घटना की जानकारी चालक दल के सदस्यों को दी गई। स्टेशन करीब होने की वजह से ट्रेन की गति काफी कम थी, इसलिए ट्रेन को तत्काल रोक दिया गया, जिसकी वजह से हादसा होने से बच गया। इधर घबराए यात्री तत्काल बोगी से बाहर आ गए। तत्काल कंट्रोल रूम में इसकी सूचना दी गई।

इधर ट्रेन में आग लगने की खबर पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। दमकल कर्मियों को भी तत्काल सूचना दी गई, जिसके बाद आप को काबू कर लिया गया। सुबह 5:10 बजे ट्रेन नंबर 05541 से नरकटियागंज के लिए भाया सीकर जा रही थी, इसी दौरान जब ट्रेन जब भेलाही स्टेशन के पास नदी के पास पहुंची थी, तभी इसमें आग लग गई। घटना सुबह 5:30 की बताई जा रही है।

सूचना मिलते ही अधिकारी भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए है। इस बारे में अभी जांच चल रही है। माना जा रहा है कि पहिया जाम होने की वजह से हादसा हो सकता है। हालांकि पूरे मामले में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story