नोट जलते रहे, नालियां जाम होती रहीं…इंजीनियर के घर छापे में खुला करोड़ों का काला सच!

पटना में सुपर इंजीनियर के घर छापा, जलती रही नोटों की गड्डियां – टॉयलेट से निकले अधजले रुपये!

नोट जलते रहे, नालियां जाम होती रहीं…इंजीनियर के घर छापे में खुला करोड़ों का काला सच…

पटना में सुपर इंजीनियर के घर छापा, जलती रही नोटों की गड्डियां – टॉयलेट से निकले अधजले रुपये….


पटना
: “बाप बड़ा न भैया, सबसे बड़ा रुपैया…” यह कहावत बिहार के पटना में उस वक्त हकीकत बन गई, जब ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार राय के घर आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की छापेमारी में नोटों की जली हुई गड्डियां और लाखों की करंसी पानी की टंकी और नालियों से बरामद हुईं।

रातभर जलाए नोट, फिर बहा दिए नाली में!

सूत्रों के अनुसार, जब विनोद कुमार राय को EOU की कार्रवाई की भनक लगी, तो उसने जल्दबाजी में घर में छुपाए गए काले धन को खत्म करने की कोशिश की। लाखों की नकदी को जला दिया, और अधजली करंसी को घर की टॉयलेट पाइप में डालकर साक्ष्य मिटाने की कोशिश की।
हालत यह हो गई कि नोटों से नालियां जाम हो गईं, जिन्हें नगर निगम की टीम बुलाकर खुलवाया गया।

पानी की टंकी में छुपा रखे थे ₹39.5 लाख!

तलाशी के दौरान पानी की टंकी से ₹500 के नोटों में ₹39 लाख 50 हजार रुपए बरामद किए गए। वहीं अधजले नोट मिलाकर अब तक कुल ₹52 लाख की नकदी बरामद हो चुकी है।

ज्वेलरी और दस्तावेजों की भी बरामदगी

EOU ने बताया कि अब तक ₹26 लाख की ज्वेलरी, कई बीमा पॉलिसीचल-अचल संपत्ति के दस्तावेज, और एक इनोवा क्रिस्टा गाड़ी बरामद की गई है। दस्तावेजों का मूल्यांकन अभी जारी है।

गिरफ्तारी और बाधा का आरोप

विनोद राय को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनकी पत्नी बबली राय पर EOU टीम को घर में प्रवेश से रोकने और जांच में बाधा डालने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।

क्या कहती है EOU?

EOU ने कहा है कि राय प्रथम दृष्टया अवैध संपत्ति अर्जन में शामिल पाए गए हैं और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles