पटना। बिहार में नयी सरकार बनते ही बेरोजगारों की बहार आने वाली है। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ऐलान किया है कि 1 महीने के भीतर बिहार में बंपर वैकेंसी आने वाली है। तेजस्वी यादव ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में इस बात का ऐलान किया था कि अगर उनकी सरकार आयी तो पहली कैबिनेट की बैठक में 10 लाख युवाओं को नौकरी देंगे। तेजस्वी ने 2020 का चुनाव भी बेरोजगारी के मुद्दे पर लड़ा था। हालांकि तब तो उनकी सरकार नहीं बनी, लेकिन अब उन्हें डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी मिली है। लिहाजा अब वैकेंसी पर सभी की नजर टिकी है।

तेजस्वी ने कहा है कि बिहार में वैकेंसी को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री से बात की है। आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के समय तेजस्वी यादव ने रोजगार के सवाल पर कहा था कि – नीतीश कुमार कहते हैं कि उन्होंने 15 साल में छह लाख नौकरियां दीं, लेकिन वे यह नहीं बताते हैं कि उन्होंने ज्यादातर नौकरियां संविदा वाली दीं। वे पूछते हैं कि पैसा कहां से आएगा? नीतीश सरकार अपने बजट की 40 फीसदी राशि खर्च ही नहीं कर पाती, उस राशि का इस्तेमाल किया जाएगा। इस पर भी अगर शक है तो हमारी सरकार बनेगी तो मुख्यमंत्री और विधायकों की सैलरी रोककर भी युवाओं को वेतन देंगे।’

तेजस्वी के संकेत से बिहार के युवा उत्साहित है, उन्हें उम्मीद है कि बिहार में खाली पड़े पदों पर जल्द ही भरा जायेगा और उन्हें रोजगार का मौका मिलेगा। इससे पहले तेजस्वी ने चुनाव के वक्त काफी सारे वादे युवाओं के लिए किये थे, जिसमें 1500 रूपया बेरोजगारी भत्ता और सरकारी नौकरियों में नो फीस की बातें भी थी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...