पुलिस विभाग में बंपर भर्तियां: सिपाही, दारोगा सहित 12 हजार पदों पर निकली है भर्तियां, इस तरह से कर सकेंगे आनलाइन आवेदन, जानिये डिटेल

Police Jobs 2024: पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है 12 हजार से ज्यादा पदों के लिए पुलिस की भर्ती निकाली गयी है। गुजरात पुलिस भर्ती बोर्ड की तरफ से राज्य में बम्पर पदों पर भर्तियां की जायेगी। उम्मीदवार आधिकारिक साइट ojas.gujarat.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। गुजरात पुलिस भर्ती बोर्ड राज्य में कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर सहित कुल 12 हजार पदों को भरेगा।

इस भर्ती के जरिए 12 हजार 472 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी। कांस्टेबल के पदों के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं क्लास पास होना जरूरी है. वहीं, सब इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का ग्रेजुएट होने भी आवश्यक है. कांस्टेबल पदों के लिए उम्मीदवार की कम से कम उम्र 18 साल होनी चाहिए. जबकि एसआई के पद के लिए न्यूनतम उम्र 20 साल निर्धारित की गई है. वहीं, आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 33 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

अभियान के जरिए सब इंस्पेक्टर (पुरुष) के लिए 316 पद, सब इंस्पेक्टर (महिला) के लिए 156 पद, पुलिस कांस्टेबल (पुरुष) के लिए 4422 पद, पुलिस कांस्टेबल (महिला) के लिए 2178 पद, आर्म्ड पुलिस कांस्टेबल (पुरुष) के लिए 2212 पद, आर्म्ड पुलिस कांस्टेबल (महिला) के लिए 1090 पद, आर्म्ड पुलिस कांस्टेबल (एसआरपीएफ, पुरुष) के लिए 1000 पद, जेल सिपाही (पुरुष) के लिए 1013 पद और जेल सिपाही (महिला) के लिए 85 पद तय किए गए हैं।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story