झारखंड: स्वास्थ्य विभाग में निकली बंपर भर्तियां, इन पदों के लिए 15 फरवरी तक करें आवेदन, जानिये डिटेल

Jharkhand Health Vacancy: स्वास्थ्य विभाग में बंपर वैकेंसी निकली है। अलग-अलग पदों के लिए 109 रिक्तियां निकाली गयी है। पलामू जिले के स्वास्थ्य विभाग में निकली वैकेंसी के लिए 15 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। पलामू एनआईसी में विज्ञापन की शर्तें और पदों का उल्लेख है। विभिन्न कैटेगरी में 109 पदों के लिए बहाली निकाली है। आवेदक को निबंधित डाक या स्पीड पोस्ट से आवेदन भेजना है।

इन पदों पर होगी भर्तियां

सभी बहाली संविदा पर आधारित है और एक वर्ष के लिए निर्धारित की गई है। कार्य के मूल्यांकन के आधार पर संविदा बढ़ायी जा सकती है। जिन पदों के लिए वैकेंसी निकली है, उसमें एएनएम आरसीएच 04, एएनएम एमटीसी 02, एएनएम आरबीएसके 03, एएनएम एनयूएचएम 24, स्टाफ नर्स आरसीएच 37, स्टाफ नर्स आरबीएसके 01, स्टाफ एसएनसीयू 06, स्टाफ नर्स एनयूएचएम 07, स्टाफ नर्स एपीसीडीएस 01 के पद के लिए रिक्तियां निकाली है।

15 फरवरी तक करें आवेदन

वहीं, ब्लॉक डाटा मैनेजर आरसीएच 01, लैब टेक्नीशियन एनयूएचएम 03, न्यूट्रीशन काउंसलर 01, काउंसलर आरसीएच 01, आयुष फार्मासिस्ट 02, फार्मासिस्ट आरसीएच 01, फार्मासिस्ट आरबीएसके 05, फार्मासिस्ट एनटीईपी 01, फार्मासिस्ट एनयूएचएम 03, एक्स-रे टेक्निशियन 01, एसटीएलएस 01, मलेरिया टेक्निकल सुपरवाइजर 01, डिस्ट्रिक्ट पब्लिक प्राइवेट मिक्स को-ऑर्डिनेटर 01, डाटा मैनेजर 01, काउंसेलर के 01 के पद पर नियुक्ति होनी है।

जानकारी के मुताबिक पलामू स्वास्थ्य विभाग में निकाली गई भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन शैक्षणिक योग्यता और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। कुल 100 अंकों की परीक्षा होगी. जिसमें 60 अंक शैक्षणिक योग्यता, जबकि 40 अंक लिखित परीक्षा की होगी. अभ्यर्थियों के चयन के लिए सभी आरक्षण के बिंदुओं को निर्धारित किया गया है।

विज्ञापन को विस्तृत रूप में देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

https://www.hpbl.co.in/wp-content/uploads/2025/01/2025012754-1.pdf

2025012754-1

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *