झारखंड : BIT मेसरा में बंपर प्लेसमेंट…छात्र को मिला 1.45 करोड़ का जॉब ऑफर, अब तक का सबसे बड़ा पैकेज
Bumper placement in BIT Mesra: Student gets job offer of Rs 1.45 crore, biggest package till date

Ranchi: बीआईटी मेसरा के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (CSE) ब्रांच के छात्र निडूमोलू लक्ष्मी नारायण राव ने इतिहास रच दिया है। 2021-25 बैच के इस छात्र का चयन अमेरिका की प्रतिष्ठित टेक कंपनी Rubrik में 1.45 करोड़ रुपये सालाना पैकेज पर हुआ है। यह अब तक बीआईटी मेसरा का सबसे बड़ा प्लेसमेंट पैकेज है।
संस्थान के प्लेसमेंट विभाग के अनुसार, बीआईटी मेसरा की स्थापना के बाद से यह अब तक का हाइएस्ट इंटरनेशनल पैकेज है। वर्तमान में संस्थान में कैंपस प्लेसमेंट प्रक्रिया जारी है और अब तक 190 से ज्यादा कंपनियां आ चुकी हैं।
कैसे मिला इतना बड़ा पैकेज
निडूमोलू लक्ष्मी नारायण राव ने बताया कि उन्होंने प्लेसमेंट की तैयारी के लिए मैथ्स, डेटा स्ट्रक्चर, एल्गोरिदम और फुल स्टैक डेवलपमेंट पर विशेष ध्यान दिया। इसके अलावा उन्होंने न्यूरल नेटवर्क्स और मशीन लर्निंग (NIML) जैसे एडवांस टॉपिक्स को भी एक्सप्लोर किया। उन्होंने कहा,
‘इस सफलता का श्रेय मेरे शिक्षकों, परिवार और दोस्तों को जाता है। आगे भी टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में और बेहतर करने का लक्ष्य है’।
Microsoft ने 6 छात्रों को दिया 52 लाख का पैकेज
बीआईटी मेसरा में 2021-25 बैच के लिए अब तक 69% छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट हो चुका है। इस साल औसतन 11.55 लाख रुपये प्रतिवर्ष का पैकेज मिला है।
माइक्रोसॉफ्ट ने इस बार छह छात्रों को 52 लाख रुपये सालाना का हाई पैकेज ऑफर किया है। इसके अलावा देश-विदेश की अन्य टॉप कंपनियों से भी कई छात्रों को प्लेसमेंट ऑफर मिले हैं।
बीआईटी मेसरा के पिछले 4 वर्षों का हाइएस्ट पैकेज
सत्र हाइएस्ट पैकेज (रु. सालाना) कंपनी
2023-24 ₹52 लाख माइक्रोसॉफ्ट
2022-23 ₹52 लाख माइक्रोसॉफ्ट
2021-22 ₹58 लाख विदेशी कंपनी
2020-21 ₹52 लाख माइक्रोसॉफ्ट