कर्मचारी सैलरी न्यूज: कर्मचारियों की सैलरी में बंपर बढोत्तरी, इन कर्मचारियों का वेतन 27000 से होगा 40000, इन कर्मियों की दोगुनी होगी सैलरी

Employee Salary News: Big increase in the salary of employees, salary of these employees will be from 27000 to 40000, salary of these employees will be doubled

Salary News : सावन के इस मौसम में बारिश की फुहार के साथ बंपर सैलरी की भी बरसात होने वाली है। मुख्यमंत्री जल्द ही कर्मचारियों के वेतन बढोत्तरी का ऐलान करने वाले है। मुख्यमंत्री के इस ऐलान का लाभ संविदा कर्मचारियों के साथ-साथ नियमित कर्मचारियों को भी मिलेगा। दरअसल बिहार सरकार (Bihar Government Salary) ने पंचायती राज विभाग में कार्यरत तकनीकी सहायक एवं अकाउंटेंट की पगार बढ़ाने की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी करने की तैयारी कर ली है।

 

संभवना है कि रक्षाबंधन के पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वेतन बढोत्तरी का ऐलान कर देंगे। पंचायती राज विभाग के प्रस्ताव पर वित्त विभाग की मुहर लग गई है। तकनीकी सहायक की पगार 27 से 40 हजार रुपये यानि कि 12 से 13 हजार रुपये की वृद्धि एवं अकाउंटेंट की 20 से 30 हजार रुपये करने की पहल हुई है।

 

हालांकि, ग्राम कचहरी सचिवों को अभी प्रतीक्षा करना होगा। पहल से लगभग 11 हजार संविदा कर्मियों को सीधा लाभ मिलेगा, जिनमें 8054 ग्राम कचहरी सचिव, 1600 लेखापाल सह आईटी सहायक, एवं 1500 तकनीकी सहायक सम्मिलित हैं। प्रस्ताव के अनुसार, कचहरी सचिवों के मानदेय में लगभग दोगुनी बढ़ोतरी होगी, जबकि अन्य कर्मियों के मानदेय में 20 से 30 प्रतिशत तक की वृद्धि की जा रही है।

 

इससे पहले, 2023 में पंचायती राज विभाग ने एक प्रस्ताव लाया था जिसमें परफॉर्मेंस बेस्ड (कार्य मूल्यांकन आधारित) मानदेय की बात थी, परंतु कर्मियों के विरोध के कारण वह प्रस्ताव ठंडे बस्ते में चला गया।अब पुराने प्रस्ताव को संशोधित कर समान रूप से सभी को लाभ देने की योजना पर काम किया गया है। ग्राम कचहरी सचिव का न्यूनतम मानदेय 6,000 से बढ़ाकर 12,000 रुपये किया जाएगा।

Related Articles