झारखंड स्वास्थ्य विभाग में बंफर नियुक्ति : 2485 पदों के लिए JSSC ने जारी किया विज्ञापन, देखें डिटेल

रांची। लंबे अरसे के बाद झारखंड के स्वास्थ्य विभाग में नियुक्ति के लिए जेएसएससी ने विज्ञापन जारी किया है। मालूम हो की इसके पूर्व भी विभाग की तरफ से जेएसएससी को अधियाचना भेजी गई थी परंतु विज्ञापन पर आगे कार्रवाई नहीं की जा सकती थी।

वर्ष के अंतिम दिन कुल 4 पदों के लिए JSSC ने विज्ञापन जारी किया है इन चार पदों के लिए योग्यता एवं वेतनमान भी अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं । जेएसएससी की तरफ से जारी विज्ञापन में फार्मासिस्ट, प्रयोगशाला प्राविधिक, एक्सरे टेक्नीशियन और स्टाफ नर्स के लिए आवेदन मांगे गए हैं।


आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी जेएसएससी ने अपनी वेबसाइट www.jssc.nic.in पर अपलोड कर दिए गए हैं। ऑनलाइन आवेदन एवं अंतिम तिथि से संबंधित विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
