BUDGET SESSION : राष्ट्र गान के वक्त खड़े नही हुए 5 अधिकारी, BJP विधायक ने की कार्रवाई की मांग

रांची। आज से झारखंड विधानसभा बजट सत्र शुरू हुआ है। एक खबर सामने आ रही है, झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान राष्ट्रगान के समय पांच अधिकारी खड़े नहीं हुए। पांच अधिकारियों के बैठे रहने के मामले में बीजेपी विधायक विरंची नारायण ने कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल, विधानसभा के बजट सत्र को संबोधित करने के लिए राज्यपाल सभा वेश्म में प्रवेश करते हैं। उन्होंने आसन ग्रहण किया और उसके बाद राष्ट्रगान शुरु हुआ। राष्ट्रगान के सम्मान में राज्यपाल, सीएम, स्पीकर समेत सभी मंत्री विधायक और आला अधिकारी अपनी-अपनी जगह पर खड़े हो गए। इस दौरान अधिकारी दीर्घा में राज्य प्रशासनिक सेवा के 5 अधिकारी राष्ट्रगान के सम्मान में खड़े नहीं हुए और अपनी जगह पर बैठे रहे। इस बात को राज्यपाल के अभिभाषण से पहले विपक्ष के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने उठाया और वैसे अधिकारी कर कार्रवाई करने की मांग की।