Budget 2025 Live: TV होंगे महंगे, मोबाइल होंगे सस्ते, कैंसर की दवाओं के भी दाम घटेंगे, बजट में वित्त मंत्री का ऐलान

Budget 2025 India : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में देश का आम बजट पेश कर दिया है। वित्त मंत्री का बजट भाषण जारी है। बजट की शुरुआत में वित्त मंत्री ने किसानों आय बढ़ाने पर जोर दिए और कई बड़ी योजनाओं का ऐलान किया। जैसे PM धन धान्य योजना का विस्तार और बिहार के किसानों के लिए मखाना बोर्ड का गठन भी होगा। इससे पहले संसद में हुई कैबिनेट बैठक में केंद्रीय बजट 2025-26 को मंजूरी दी गई।

FM ने राष्ट्रपति भवन पहुंच कर उनसे मुलाकात की। इससे पहले नॉर्थ ब्लॉक के बाहर हाथ में लाल रंग का बजट टैब लेकर उन्होंने पूरी बजट टीम के साथ फोटोशूट भी कराया। इस बार उन्होंने क्रीम कलर की साड़ी पहनी है, जिस पर ग्रे कलर का बड़ा डिजाइन वाला बॉर्डर है। कुछ ही देर में बजट टीम के साथ FM का फोटो शूट होगा। इससे पहले नॉर्थ ब्लॉक पहुंचे वित्त राज्य मंत्री कहा कि बजट अच्छा है, धैर्य रखें।

मोदी 3.O का पहला पूर्ण बजट अब से कुछ ही घंटों में पेश होगा और मालूम पड़ जाएगा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किस तबके को क्या दिया है। उससे पहले जो जानकारी मिल रही है, वो ये कि इस बार बजट में कई सेक्टर के लिए कुछ बड़ी योजनाओं का ऐलान हो सकता है। सरकार कंजप्शन बढ़ाने के लिए कुछ बढ़े ऐलान कर सकती है। बढ़ती महंगाई और टैक्स की मार झेल रहे मध्यम वर्ग को हर बार की तरह इस बार भी बजट से काफी कुछ उम्मीदें हैं। बजट 2025 में GDP ग्रोथ, इनकम टैक्स में छूट, सस्ते फोन, टीवी, कार और विभिन्न उद्योगों के लिए कई अहम घोषणाओं की उम्मीद जताई जा रही है।

किसकी भरेगी झोली?

हर साल की तरह इस बार भी केंद्रीय बजट (Budget 2025) को लेकर जनता की उम्मीदें सबसे ज्यादा बढ़ी हुई हैं। खासतौर से मिडिल क्लास और टैक्सपेययर्स वर्ग की सबसे ज्यादा उम्मीदें हैं। महंगाई, बढ़ती कीमतों और बढ़ते टैक्स बोझ के बीच, ये वर्ग इस बार सरकार से राहत की उम्मीदों के साथ नजर आ रहा है। Budget 2025 में कई ऐसी योजनाओं की घोषणा की जा सकती है, जिनका सीधा असर आम जनता के जीवनस्तर पर पड़ सकता है।

वित्त मंत्री से उम्मीदें

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज आठवीं बार भारत का बजट पेश कर रही है। इस बार का बजट काफी अहम है क्योंकि आम आदमी के साथ-साथ कंपनी, इंडस्ट्री और शेयर बाजार को भी राहत की उम्मीद है। कंपनी के कमजोर नतीजों के साथ इंडस्ट्री और कॉरपोरेट की हालत खराब है। दूसरी तरफ महंगाई की वजह से आम आदमी की बचत घट रही है। ऐसे में सबकी उम्मीद इनकम टैक्स स्लैब में राहत देने पर टिकी हुई है। आज 11 बजे निर्मला सीतारमण बजट भाषण शुरू करेंगी। इस बार ऐसा लग रहा है कि सरकार महंगाई और टैक्स के मोर्चे पर लोगों को कई बड़ी राहतें देने का ऐलान कर सकती है। इनमें सबसे बड़ा तोहफा तो टैक्स छूट के तौर पर देखने को मिल सकता है।

रेलवे पर सरकार का बढ़ सकता है फोकस

सरकार बजट के तहत रेलवे को 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक की सौगात दे सकती है। पिछले साल बजट में रेलवे को रेलवे को 2.65 लाख करोड़ रुपए दिए गए थे। जानकारों का मानना है कि इस बढ़ी हुई राशि से स्टेशन अपग्रेडेशन के काम में तेजी आ सकती है। कई मॉर्डन ट्रेनों की शुरुआत की जा सकती है। रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने का काम तेजी से हो सकता है। लोकोमोटिव, कोच और वैगन सहित कई उपकरणों की खरीद की जा सकती है।

सीएम योगी ने किया कुंभ क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण, श्रद्धालुओं का पवित्र डुबकी लगाना जारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *