Budget 2025 : महंगाई और रोजगार से कैसे निपटेगी सरकार? जानें इस बार के बजट में क्या होगा खास

Union Budget 2025 Expectations: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2025 को बजट पेश करेंगी। देशभर में अर्थशास्त्री और इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स बजट 2025 से बड़ी उम्मीदें लगाए हुए हैं।
एग्रीकल्चर, MSMEs, इंफ्रास्ट्रक्चर, रियल एस्टेट, पर्यटन उद्योग, हेल्थ सेक्टर समेत सभी अन्य सेक्टर को काफी उम्मीदें हैं। कहा जा रहा है कि सरकार इस बार के बजट में रेल, सड़क और डिफेंस जैसे सेक्टर पर अपना फोकस बढ़ा सकती है। खपत को बढ़ावा देने के लिए भी कुछ उपाय किए जा सकते हैं। इस साल के बजट को लेकर हर वर्ग में उत्सुकता और उम्मीदें टिकी हुई हैं।
वहीं कहा जा रहा है कि इस बार सरकार कुछ बड़े ऐलान कर सकती है। पेट्रोल-डीजल के दाम में गिरावट आने की संभावना जताई गई है। नए टैक्स रिजीम के तहत 10 लाख रुपये तक की सालाना इनकम टैक्स-फ्री करने की संभावना जताई जा रही है। 15 लाख रुपये से 20 लाख रुपये के बीच की इनकम के लिए 25 फीसदी का नया टैक्स ब्रैकेट लाया जा सकता है। अभी इसमें 6 टैक्स ब्रैकेट है। 15 लाख रुपये से ज्यादा की इनकम पर 30 फीसदी टैक्स लगता है। नए रिजीम के तहत बेसिक एग्जेम्प्शन लिमिट को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये किया जा सकता है।