Budget 2025 : अगले सप्ताह नया आयकर विधेयक पेश करेगी सरकार

Budget 2025 : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल आएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि अगले हफ्ते हम नया इनकम टैक्स बिल पेश करने वाले हैं।

अपने बजट भाषण में उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ रही है। पिछले 10 वर्षों के हमारे विकास और संरचनात्मक सुधारों ने वैश्विक ध्यान आकर्षित किया है। उन्होंने आगे कहा कि हम अगले पांच सालों की अवधि को ‘सबका विकास’ साकार करने और सभी क्षेत्रों के संतुलित विकास को प्रोत्साहित करने के अवसर के रूप में देखते हैं।

बीमा क्षेत्र में बढ़ेगी FDI

वित्त मंत्री ने बजट में भारत को खिलौनों का यूनिवर्सल हब बनाने का विशेष प्रस्ताव रखा है। बजट में पावर सेक्टर रिफॉर्म, इंट्रा स्टेट ट्रांसमिशन कैपिसिटी को बढ़ावा देने का भी प्रस्ताव रखा गया है। वित्त मंत्री ने कहा कि बीमा क्षेत्र के लिए FDI लिमिट बढ़ाने की भी बात कही है।

New Royal Enfield 250cc Bike 2025 : मार्केट मे फिर से अपने तेवर दिखाने आ गई सबकी चहिति bullet अपडेटेड Features के साथ

Related Articles