पटना : बीएसएससी पेपर लीक मामले को लेकर पटना में हजारों छात्रों ने मार्च निकाला। बीएसएससी के अभ्यर्थियों ने तीनों पालियों की परीक्षा को रद्द करने की मांग की। छात्रों ने कहा कि अगर पेपर लीक मामले का पुरजोर तरीके से विरोध नहीं किया गया तो परीक्षा में धांधली करने वालों का मनोबल सातवें आसमान पर चला जाएगा।

बीएसएससी के अभ्यर्थियों का जत्था जैसे डाकबंगला चौराहे के पास पहुंचा पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया पुलिस की लाठीचार्ज में कई छात्र घायल हो गए। बता दे कि छात्रों को यह मार्च पूर्व निर्धारित था। लेकिन छात्र तय मार्ग से अलग डाकबंगला चौराहे की तरफ बढ़ रहे थे। इस दौरान जब पुलिस ने छात्रों को रोकने की कोशिश की जिसके बाद सेछात्र जोर जोर से नारेबाजी करने लगे। इसके बाद पुलिस ने छात्रों पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसाना शुरू कर दी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...