बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से अनुदेशक के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गयी है। यह भर्ती कुल 2404 पदों के लिए की जा रही है। BSSC की ओर से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 14 जून 2023 तय की गयी है।अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से बीएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

बिहार अनुदेशक भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्थान से 12वीं/आईटीआई/डिग्री/डिप्लोमा किया होना अनिवार्य है। इसके अलावा अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए एवं अधिकतम आयु अभियार्थी के वर्ग के अनुसार निर्धारित की गयी है।

आवेदनकर्ता को बीएसएससी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना होगा। लॉग-इन के माध्यम से अब आवेदन पत्र को पूर्ण रूप से भर लें। अब निर्धारित किया गया आवेदन शुल्क भरें और आवेदन पत्र को सबमिट कर दें, आवेदन शुल्क 540 रुपये तय किया गया है। आवेदन पत्र जमा करने के बाद भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखना होगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...