BSNL ने launch किया 365 दिन वाला वैलिडिटी Recharge Plan जाने विस्तार से

BSNL ने launch किया 365 दिन वाला वैलिडिटी Recharge Plan जाने विस्तार से।बताया जा रहा की BSNL ने अपने उपभोक्ताओं के लिए एक साल की वैधता वाला विशेष Recharge Plan को launch किया।अब ये प्लान उन लोगों के लिए विशेष रूप से उपयोगी होगा जो बार-बार Recharge कराने की झंझट से बचना चाहते और एक बार में पूरे साल की सुविधाएं उपलब्ध करना चाहते तो आइये जानते इस प्लान के बारे में।

Plan का विस्तृत विवरण

बताया जा रहा की ये skim की रेंज मात्र 1,999 रुपये बताई जा रही। जो एक साल की अवधि के लिए होगा।जो प्रतिदिन 2GB हाई-स्पीड डेटा के साथ ये Plan Unlimited Voice Calling और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा भी उपलब्ध करेगा।जिसका डेटा सीमा समाप्त होने के बाद स्पीड 80 केबीपीएस तक सीमित होगी।लेकिन इंटरनेट सेवा निरंतर जारी की जाएगी।

BSNL ने launch किया 365 दिन वाला वैलिडिटी Recharge Plan जाने विस्तार से

मुख्य विशेषताएं

अब ये प्लान में दी जाने वाली सेवाओं में वॉयस कॉलिंग सर्वाधिक बहुत ही जरुरी होगी।जो सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा देगी।जो डेटा सेवाओं के अंतर्गत प्रतिदिन 2GB हाई-स्पीड इंटरनेट भी दिया जायेगा।जो सामान्य उपयोग के लिए पर्याप्त होगा।साथ ही प्रतिदिन 100sms की सुविधा भी दी जाएगी।

वैकल्पिक योजनाएं

जानकारी के मुताबित बतया जा रहा की BSNL ने 365 दिन की वैधता वाले अन्य आप्सन भी प्रस्तुत किये।जो 1,499 रुपये का प्लान प्रतिदिन 1.5GB डेटा उपलब्ध किया जायेगा।जो 999 रुपये का प्लान प्रतिदिन 1GB डेटा देगा।अब ये दोनों प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग सुविधा भी दी जाएगी।BSNL ने launch किया 365 दिन वाला वैलिडिटी Recharge Plan जाने विस्तार से

Related Articles