अमरनाथ यात्रियों के लिए BSNL ने लॉन्च किया स्पेशल सिम, सिर्फ ₹196 में 15 दिन की वैधता

BSNL launches special SIM for Amarnath pilgrims, 15 days validity for just ₹196

अमरनाथ यात्रा 2025 पर जा रहे श्रद्धालुओं के लिए BSNL ने एक बड़ी सुविधा शुरू की है। अब तीर्थयात्री यात्रा के दौरान अपने परिवार से जुड़े रह सकें, इसके लिए BSNL ने केवल ₹196 में एक खास प्रीपेड सिम कार्ड (BSNL Amarnath Yatra SIM) लॉन्च किया है।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में बाहर के राज्यों के प्रीपेड सिम कार्ड काम नहीं करते। इसलिए यात्रियों को या तो पोस्टपेड सिम रखना पड़ता है या जम्मू-कश्मीर का सिम लेना पड़ता है, जिसका खर्च 300-400 रुपये तक आता है। अब BSNL का यह 15 दिन वैध सिम कार्ड इस परेशानी और खर्च दोनों से राहत देगा।

यह सिम आप इन स्थानों से खरीद सकते हैं:

  • लखनपुर

  • पहलगाम

  • बालटाल

  • चंद्रकोट

  • भगवती नगर

ये सभी स्थल अमरनाथ यात्रा के मुख्य चेकपॉइंट्स हैं, जहां से अधिकांश तीर्थयात्री अपनी यात्रा शुरू करते हैं।

BSNL Yatra SIM खरीदने के लिए जरूरी दस्तावेज:

  • आधार कार्ड या मान्य सरकारी पहचान पत्र

  • अमरनाथ यात्रा स्लिप

KYC प्रक्रिया पूरी होते ही BSNL की 4G सिम तुरंत सक्रिय हो जाती है।

क्यों सिर्फ BSNL सिम ही काम करता है?
अमरनाथ यात्रा मार्ग को सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील माना जाता है। इस रूट पर केवल BSNL के टेलीकॉम टावरों को अनुमति मिली है। Jio, Airtel या Vodafone Idea जैसी प्राइवेट कंपनियों का यहां कोई नेटवर्क नहीं होता।

Related Articles