पटना : जो कैंडिडेट बीएसएफ (Border Security Force ) में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए हेड कांस्टेबल बनने का सुनहरा अवसर है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी बीएसएफ ने 1312 पदों पर बहाली के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है । जो कैंडिडेट 10वीं, 12वीं और आईटीआई कर चुके हैं, वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। 20 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हैं और इसकी अंतिम तिथि 19 सितंबर है। योग्य उम्मीदवार बीएसएफ की ऑफिशल वेबसाइट bsf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

आवेदन के लिए जरूरी योग्यता

जो उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए हेड कांस्टेबल, रेडियो ऑपरेटर- RO के लिए 10वीं 12वीं पास होनी चाहिए। हेड कांस्टेबल, रेडियो मैकेनिक RM के लिए 10वीं /12वीं /आईटीआई होनी चाहिए। जनरल कैंडिडेट के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष है । वही आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट के लिए नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट का प्रावधान है। फिजिकल की बात करें तो जनरल और ओबीसी कैटेगरी की महिला के लिए हाइट 157 सेंटीमीटर, वही एससी और एसटी महिला के लिए हाइट 154 सेंटीमीटर रखा गया है। वहीं पुरुषों के लिए बात करें तो जनरल और ओबीसी कैटेगरी उम्मीदवारों के लिए हाइट 168 सेंटीमीटर, एससी एसटी कैटेगरी के उम्मीदवार के लिए हाइट 162.5 सेंटीमीटर रखा गया है।

कितनी होगी सैलरी

सलेक्शन के बाद कैंडिडेट को सातवें वेतनमान के अनुसार 25500 रुपया से 81100 लेवल – 4 के आधार पर सैलरी मिलेगी । इसके तहत इनहैंड सैलेरी 45800 रुपए मिलेगी।

सिलेक्शन का प्रोसेस

बीएसएफ में सिलेक्शन के लिए पहले लिखित परीक्षा होगी। पास कर जाने के बाद फिजिकल टेस्ट उसके बाद मेडिकल टेस्ट और फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया होगी। हेड कांस्टेबल RO के लिए 100- 100 अंकों का व्याख्यात्मक और डिटेक्शन टेस्ट होगा। हेड कांस्टेबल RM के लिए 200 अंकों का व्याख्यात्मक टेस्ट होगा। लिखित परीक्षा में 3 घंटे का समय मिलेगा, जिसमें मल्टीपल चॉइस प्रशन पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न के 2 अंक होंगे और नेगेटिव मार्किंग सिस्टम भी होगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...