छात्र की फिर निर्मम हत्या : आखिर धनबाद को किसकी नजर लग गई ! कभी अग्निकांड तो कभी मासूम की मौत, कौन हैं इसका जिम्मेदार ?

धनबाद । भेलाटाड़ ट्रिनिटी गार्डन निवासी मासूम शांघवी ठाकुर केस का उद्भेदन अभी तक हुआ नहीं की अब और एक छात्र गुणघसा गोमो निवासी आदित्य मंडल का गला रेत कर पत्थर से कुचल कर निर्मम हत्या हो गया। ये दोनों कांड में संलिप्त लोगो को जल्द से जल्द पकड़ने एवं 72 घंटे के अंदर केस का उद्भेदन करने का माँग समाजसेवी गौतम कुमार मंडल धनबाद जिला प्रशासन से किया है। साथ ही जिला प्रशाशन को धनबाद में बढ़ रहीं आपराधिक घटनाओं पे अंकुश लगाने के लिए आग्रह किया है।

कभी भी हो सकता है आंदोलन – गौतम

अपराधी गिरफ्त में नहीं आने पर 72 घंटे बाद कभी भी धनबाद बरवाअड्डा मार्ग को धनबाद के सभी सामाजिक संगठन, व्यापारिक संगठन एवं धनबाद के सभी युवा छात्र छात्राये आम जानता के साथ मिलकर सड़क पर उतर जाऊँगा जिससे आवाजाही बंद हो जाएगा। गौतम मंडल ने कहा की आंदोलन का ज़िम्मेवार धनबाद जिला प्रशासन होगा। जनता का रोष भड़क उठा है।

Related Articles