राखी लेने निकला भाई… लेकिन लौटकर आया शव बनकर! नकाबपोशों ने सरेराह बरसाईं गोलियां…

राखी लेने निकला भाई… लेकिन लौटकर आया शव बनकर! नकाबपोशों ने सरेराह बरसाईं गोलियां

सीवान: बिहार के सीवान जिले में रक्षाबंधन से पहले एक दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। बहन की भेजी राखी लेने निकला एक युवक कभी वापस नहीं लौट पाया… क्योंकि रास्ते में उसकी जिंदगी नकाबपोश बदमाशों ने छीन ली।

घटना जीरादेई थाना क्षेत्र के रेपुरा गैस एजेंसी के पास की है, जहां बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर युवक की हत्या कर दी। मृतक की पहचान विपेंद्र कुमार सिंह (35), निवासी जीरादेई और पेशे से रेस्टोरेंट संचालक, के रूप में हुई है।

 क्या हुआ उस दिन?

परिजनों के अनुसार, विपेंद्र अपनी बहन की भेजी राखी लेने अपने दोस्त के साथ निकले थे। जैसे ही वह रेपुरा गैस एजेंसी के पास पहुंचे, नकाब पहनकर आए दो बदमाशों ने उन पर गोलियां दाग दीं।
गोली लगने से विपेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका दोस्त किसी तरह जान बचाकर भागा और परिजनों को सूचना दी।

 इलाके में दहशत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल हत्या के कारण स्पष्ट नहीं हैं, लेकिन पुलिस कई पहलुओं से जांच में जुट गई है।

इस घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई है और रक्षाबंधन जैसे पावन त्योहार से पहले विपेंद्र की मौत ने पूरे परिवार और समाज को गमगीन कर दिया है।

Related Articles