मिर्जापुर : जिले के जिगना थाना क्षेत्र शादी की शहनाई की गूंज मातम में बदल गई. वहीं, इसके साथ ही दो और घरो में भी गम के बादल छा गए. क्षेत्र के सुमतिया गांव में शनिवार की देर एक सड़क हादसे में एक युवती समेत 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. तीन बाइक सवार ट्रक को ओवरटेक कर रहे थे. इसी दौरान वो सामने से आ रही डीसीएम से टकरा गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

दरअसल , जिगना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की 28 मई को शादी थी। प्रयागराज के मेजा थाना क्षेत्र के परानीपुर गांव में उसकी शादी तय हुई थी। रविवार को बरात आनी थी, पर होनी को कुछ और मंजूर था। लड़की अपने बुआ के देवर के पुत्र से प्रेम करती थी। शादी से पहले दोनों ने भागने की योजना बनाई।

दुल्हन का प्रेमी निवासी सरैया थाना मांडा प्रयागराज अप फुफेरे भाई के साथ शनिवार कि रात साढ़े नौ बजे जिगना थाना क्षेत्र के मवैया गांव पहुंचा। प्रेमी बाइक पर अपनी प्रेमिका दुल्हन रानी मुखर्जी को बैठाकर भागने लगा। भागते समय गाड़ी की स्पीड इतनी तेज थी कि एक किलोमीटर दूर सुमतिया गांव के पास ट्रक को ओवरटेक करते समय बाइक डीसीएम से टकरा गई। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...