ब्रेकिंग: डेढ़ लाख लेते घूसखोर अफसर गिरफ्तार, मांगी थी 3 लाख की रिश्वत, डेढ़ लाख रुपये लेते सीबीआई ने रंगे हाथों पकड़ा, मचा हड़कंप
Breaking: Bribing officer arrested while taking 1.5 lakh, had demanded 3 lakh bribe, CBI caught him red handed while taking 1.5 lakh rupees, created a stir

CBI Raid : डेढ़ लाख रुपये घूस लेते अफसर को CBI ने धर दबोचा है। पीएफ के एक मामले को निपटाने के लिए अफसर ने तीन लाख रुपये रिश्वत मांगी थी। मान मनौव्वल के बाद अफसर डेढ़ लाख रुपये लेने पर मान गये, जैसे ही घूस की रकम उन्होंने ली सीबीआई ने धर दबोचा। पूरा मामला ईपीएफओ के क्षेत्रीय भविष्य निधि कार्यालय दिल्लीका है, जहां आयुक्त-I, दिल्ली (पश्चिम) जगदीश तांबे को 1.5 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
आरोपी ने शिकायतकर्ता से आरडीए कार्यवाही को अनुकूल तरीके से निपटाने के लिए कुल तीन लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। सीबीआई ने दिल्ली (पश्चिम) स्थित कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-I, जगदीश तांबे को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक मामले की शुरुआत तब हुई जब शिकायतकर्ता ने सीबीआई को जानकारी दी कि जगदीश तांबे ने उससे आरडीए कार्यवाही को अनुकूल तरीके से निपटाने के लिए तीन लाख रुपये की रिश्वत मांगी है। शिकायतकर्ता ने इस भ्रष्टाचार की सूचना सीबीआई को दी, जिसके बाद एजेंसी ने कार्रवाई की योजना बनाई।
बातचीत के बाद आरोपी ने राशि घटाकर 1.5 लाख रुपये करने पर सहमति जताई। सीबीआई ने 10 सितंबर 2025 को जाल बिछाया और आरोपी को शिकायतकर्ता से रिश्वत की राशि मांगते और स्वीकार करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।सीबीआई ने आरोपी के खिलाफ 9 सितंबर 2025 को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। सीबीआई ने आरोपी के आवास और दफ्तर में तलाशी भी ली है, जिसमें कुछ अहम दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य जब्त किए गए हैं।केंद्रीय जांच एजेंसी ने बयान जारी कर कहा है कि यह कार्रवाई भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के प्रति सीबीआई की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
एजेंसी ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की रिश्वतखोरी, भ्रष्टाचार या सरकारी अधिकारियों द्वारा किए जा रहे अनुचित दबाव की घटनाओं की सूचना तुरंत सीबीआई को दें।
शिकायत दर्ज करने के लिए नागरिक सीधे सीबीआई, एसीबी, दिल्ली, प्रथम तल, सीबीआई बिल्डिंग, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली के कार्यालय में पहुंच सकते हैं। इसके अलावा, वे 011-24367887 या मोबाइल नंबर 9650394847 पर कॉल करके भी शिकायत कर सकते हैं।



















