रांची : झारखंड हाइकोर्ट की एडवोकेट रेणुका त्रिवेदी एवं उनकी एक सहयोगी अधिवक्ता शुक्रवार को हाई कोर्ट जाने के क्रम में घायल हो गयीं. दरअसल, यह दोनों अपनी स्कूटी से हाइकोर्ट आ रही थीं. इसी दौरान पीछे से एक मंत्री का एस्कॉर्ट वाहन सायरन बजाते हुए क्रॉस किया, जिसके बाद वह अधिवक्ता हड़बड़ी में पारस हॉस्पिटल के पास डिवाइडर से टकरा गई, जिससे दोनों अधिवक्ताओं को चोट लगी.

क्या कहते हैं अधिवक्ता समुदाय

वरीय अधिवक्ता अजीत कुमार ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा ऐसी घटनाओं से अधिवक्ता समुदाय चुप नहीं बैठेगा. विधानसभा और हाइकोर्ट परिसर आसपास है. ऐसे में सरकार के मंत्रियों को अधिवक्ताओं की सुरक्षा का भी ध्यान रखना होगा. उन्होंने कहा कि पता नहीं क्यों मंत्रियों की गाड़ी और उनके एस्कॉर्ट वाहन इतनी तेज क्यों चलते हैं.

मंत्रियों की गाड़ी के साथ चलने वाले सायरन वाले वाहन लोगों को इस तरह से ट्रीट करते हैं जैसे वह देश के नागरिक नहीं हैं, वे जानवर और कीड़े मकोड़े हैं. मंत्री के वाहनों को ऐसा लगता है कि उनके बजाए सारे लोग सड़क पर चलना छोड़ दें. उनकी गाड़ी आपाधापी में रहती है. हाइकोर्ट की दो महिला अधिवक्ताओं के घायल होने की घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. सरकार को इस पर कदम उठाना चाहिए.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...