Breaking: स्कूली बच्चों से भरी वाहन पर ट्रक पलटा, 4 बच्चों समेत 5 की गई जान, कई की हालत नाजुक
Breaking: Truck overturns on vehicle loaded with school children, 5 including 4 children lost their lives, many are in critical condition

Ramgadh :जिले में बुधवार को सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरे ऑटो को रौंद दिया. इसमें 4 बच्चों समेत 5 लोगों की जान चली गई. 2 दर्जन लोग घायल हुए हैं. मृतकों में ऑटो का चालक भी शामिल है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जिले के गोला में आलू लदा ट्रक अनियंत्रित होकर स्कूली बच्चों से भरे ऑटो पर पलट गया. इस हादसे में पाँच बच्चों की मौत हो गई. वहीं आधा दर्जन बच्चे घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कई बच्चों की हालत नाजुक बतायी जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक़ बच्चे गोला के तिरला स्थित गुडविल स्कूल जा रहे थे , इसी क्रम में तिरला मोड़ के पास यह हादसा हुआ। मौक़े पर चीख पुकार मच गई। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने रांची बोकारो रोड जाम कर प्रदर्शन किया है.
आलू लदे ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरे ऑटो को रौंदा
गुडविल मिशन स्कूल तिरला के बच्चे ऑटो से स्कूल जा रहे थे. इसी दौरान आलू लदे ट्रक ने ऑटो को रौंद दिया. बच्चों की मौत के बाद घटनास्थल चीत्कार मच गई. मृतकों के परिजन दहाड़ें मारकर रो रहे हैं.
घटना के बाद सैकड़ों लोग मौके पर जुट गए. ग्रामीणों ने रामगढ़-बोकारो मार्ग को जाम दिया. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है. सूचना मिलते ही रामगढ़ की विधायक ममता देवी मौके पर पहुंच गईं हैं.