ब्रेकिंग- बस पर आतंकी हमला: श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बस पर आतंकियों ने की गोलीबारी, 10 लोगों की मारे जाने की आशंका

Terrorist attack on bus: प्रधानमंत्री मोदी जिस वक्त शपथ ले रहे थे। ठीक उसी वक्त बड़े आतंकी हमले की घटना घट रही थी। कश्मीर के रियासी जिले में शिवखोड़ी गुफा तीर्थ स्थल पर तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक यात्री बस पर संदिग्ध आतंकवादियों ने गोलीबारी की।

पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। घटना में लोगों के हताहत होने की आशंका है। जानकारी के मुताबिक, संदिग्ध आतंकवादियों के गोलीबारी में 10 लोग मारे गए है। यह आतंकवादियों का वहीं समूह है, जो राजौरी, पुंछ और रियासी के ऊपरी इलाकों में छिपा हुआ है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों की टीम भी मौके पर पहुंच गए। लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मौके से कई गोलियां भी बरामद हो गई हैं। इसके मद्देनजर पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शिवखोड़ी धार्मिक स्थल से दर्शन करके लौट रहे यात्रियों की बस पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला बोला है। आतंकियों की गोलीबारी के बाद ही बस दुर्घटना का शिकार हुई और खाई में जाकर गिर गई। इस हादसे में 10 लोगों के मारे जाने की खबर है। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

उधर, रियासी के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर विशेष महाजन घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि बस के खाई में गिरने के कारण 10 लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध आतंकियों ने बस पर गोलीबारी कर दी. यह बस तीर्थयात्रियों को शिव खोड़ी मंदिर ले जा रही थी. अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक पोनी इलाके के तेरीयथ गांव में बस पर हमला हुआ है. घटना की जानकारी मिलने के बादद राहत कार्य़ शुरू किया गया और बचाव के लिए पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बल की टीम तुरंत भेजी गई

Related Articles