चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के अति नक्सली प्रभावित टोंटी थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा एक साथ 3 आईईडी विस्फोट में घायल कोबरा बटालियन 209 के जवान राजेश कुमार की रांची में इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटना में घायल इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार फिलहाल इलाजरत हैं. जवान राजेश कुमार के निधन होने की पुष्टि जिले के एसपी आशुतोष शेकर ने प्रेस रिलीज जारी कर की. जिसमें यह बताया गया कि अत्यधिक रक्तश्राव होने के कारण इलाजे के दौरान उनका निधन हो गया.

मिली जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में टोंटो थाना तुम्बाहाका एवं सरजोमबुरू के बीच में जंगली पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बल को नुकसान पहुंचाने का उद्देश्य नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाए गए 3 आईईडी बम को एक साथ विस्फोट कर दिया गया. जिसकी चपेट में आने से सीआरपीएफ कोबरा 209 बटालियन के इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार और जवान राजेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर घायल दोनों जवानों को बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रांची भेजा गया.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...