रांची : झारखंड राज्य तेजस्विनी कर्मचारी संघ के आंदोलन को देखते हुए 11 सितंबर को धुर्वा के कई इलाकों में सुबह आठ बजे से निषेधाज्ञा लगाने की घोषणा की गयी है. झारखंड राज्य तेजस्विनी कर्मचारी संघ ने 11 सितंबर को प्रभात तारा मैदान से जुलूस निकालते हुए प्रोजेक्ट भवन का घेराव करने एवं अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करने का फैसला लिया है.

पढ़िए आदेश

इसे देखते हुए सदर अनुमंडल दंडाधिकारी दीपक कुमार दूबे ने 11 सितंबर को धुर्वा गोलचक्कर से प्रोजेक्ट भवन से लेकर चांदनी चौक तक, हटिया को जोड़ने वाली सड़क तथा इस सड़क के 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू करने संबंधी पत्र जारी किया है, जो सुबह 8 बजे से अगले आदेश तक लागू रहेगी.

HPBL Desk

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...