रांची : प्राप्त सूचनानुसार टोटेमिक कुरमी / कुड़मी विकास मोर्चा (झारखंड) द्वारा 20 सितंबर से मुरी जंक्शन, रांची में अनिश्चितकालीन रेल टेका (रेल चक्का जाम ) किये जाने की सूचना है.
इस कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर अत्यधिक संख्या में लोगों के विभिन्न क्षेत्रों से प्रस्थान किए जाने की सूचना है. इस क्रम में सरकारी कामकाज में व्यवधान उत्पन्न होने के साथ-साथ यातायात व्यवस्था बाधित होने एवं विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने एवं लोक परिशांति भंग होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है. इस आलोक में रांची सदर के अनुमंडल दण्डाधिकारी द्वारा अगले आदेश तक धारा 144 रांची अंतर्गत संपूर्ण सिल्ली अंचल क्षेत्र लागू कर दिया गया है.