BREAKING : बैंक ऑफ इंडिया में डाका, खुद को सीबीआई अफसर बताकर दिया लूट को अंजाम

जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में आज कुछ नाकाबपोश अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल में लूट की घटना को अंजाम दिया है। लूटपाट करने के बाद डकैत बैंक को बाहर से ताला लगाकर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार 30 से 35 लाख रुपए की लूट हुई है। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी प्रभात कुमार, सिटी एसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी मामले की जांच पड़ताल कर रहे है।

बैंक के बाहर लोगों की भीड़

इस तरह दिया घटना को अंजाम

बैंक में मौजूद ग्राहक के अनुसार लुटेरे चार की संख्या में थे । वे खुद को सीबीआई अफसर बताकर पहले उनसे उनका मोबाइल जमा करवा लिया। इसके बाद वे काउंटर के अंदर घुस गए। सभी के हाथों में हथियार था। थोड़ी देर के बाद चारों एक झोला लेकर हथियार लहराते हुए बाहर निकले और बैंक को बाहर से बंद कर दिया । बाहर से ताला लगाने के बाद चारों नकाबपोश भाग निकले । इसके बाद बैंक कर्मियों ने पुलिस को खबर दी। पुलिस बैंक में मौजूद अधिकारियों और ग्राहकों से पूछताछ कर रही है।

Related Articles