ब्रेकिंग: Rahul Gandhi का झारखंड में भाजपा पर बड़ा हमला, बोले 100 रुपये में आज आदिवासी, दलित व पिछड़ा वर्ग की भागीदारी सिर्फ 6.10 रुपये की, आरक्षण पर भी चल दिया बड़ा दांव

Breaking: Rahul Gandhi's big attack on BJP in Jharkhand, said that out of 100 rupees, today the participation of tribals, Dalits and backward classes is only 6.10 rupees, big bet has been made on reservation also.

Rahul Gandhi In Jharkhand: झारखंड में चुनाव प्रचार काफी तेज है। एनडीए और इंडी गठबंधन प्रचार में काफी जोर लगा रही है। इसी कड़ी में पहली बार चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए राहुल गांधी झारखंड पहुंचे हैं। राहुल गांधी ने सिमडेगा में चुनावी सभा की है। इस दौरान उन्होंने भाजपा को जमकर घेरा। राहुल गांधी ने जल जंगल जमीन के मुद्दे पर मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि आज देश में एक तरफ संविधान को बचाने और दूसरी तरफ संविधान को खत्म करने वाले खड़े हैं। कांग्रेस पार्टी आपकी लड़ाई लड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा आपकी जमीन लूटना चाहती है, आपका जंगल लूटना चाहती है।

 

राहुल गांधी ने कहा कि आज देश में आदिवासी, दलित और पिछड़ा वर्ग की भागीदारी ना के बराबर है। 90 प्रतिशत की इनकी जनसंख्या के बावजूद इनकी भागीदारी सिर्फ 6 प्रतिशत की है। राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आज हिंदुस्तान को 90 अफसर चलात हैं। 90 आईएएस अफसर ही देश को चलाते हैं, आपके लिए ये बजट बनाते हैं। इन 90 अफसरों में सिर्फ एक अफसर ही आदिवासी है। उसे भी पीछे बैठा रखा है। राहुल गांधी ने आंकड़े देते हुए कहा कि कि आज देश में आदिवासियों की जनसंख्या 8% हैं, लेकिन उनकी 90 अफसरों में भागीदारी सिर्फ 1 है।

 

राहुल गांधी ने कहा कि आज हिंदुस्तान में कोई निर्णय होता है, बजय बनता है, तो 90 में से सिर्फ 1 आदिवासी अफसर होते हैं। मललब 100 रुपये में उनकी भागीदारी सिर्फ 10 पैसे की होती है। दलित अफसरों की बात करें तो दलित की आबादी देश में 15 प्रतिशत है, लेकिन 90 में से सिर्फ 3 अफसर हैं, मतलब 100 रुपये के फैसले में उनके निर्णय का हिस्सा सिर्फ 1 रुपये रुपये का होता है। उसी तरह पिछड़ा वर्ग की बात करें तो पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या 50 प्रतिशत है, 90 में से 3 अफसर पिछड़ा वर्ग के हैं। मतलब 100 रुपये में 5 रुपये का निर्णय सिर्फ उनका होता है। मतलब आदिवासी, दलित और फिछड़ा वर्ग की कुल आबादी मिलाकर 90 प्रतिशत होती है, लेकिन 100 रुपये के निर्णय में उनकी भागीदारी सिर्फ 6 रुपये 10 पैसे की है।

वोटिंग के पहले किसने कर दिया झामुमो का ये फर्जी पत्र वायरल? हेमंत सोरेन बोले, भाजपायी गिरने की सारी हदें पार कर चुके हैं

 

राहुल गांधी ने कहा कि आज कहीं भी आदिवासी, पिछड़ा वर्ग और दलित आपको नहीं दिखेंगे। ना कॉरपोरेट, ना मीडिया और ना ही अन्य की बड़ी जगहों पर इन्हें भागीदारी दी जाती है। राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने ये बातें संसद में मोदी जी के सामने भी कही, लेकिन वो चुप हो गये। मैंने जातीय जगणना की बात कही, लेकिन कहा गया कि राहुल गांधी देश को बांटने की बात कहते हैं। उन्होंने कहा कि आज मीडिया में देख लीजिये एक भी आदिवासी, दलित और पिछड़ा वर्ग का एंकर नहीं है। कमी आदिवासी, दलित और पिछड़ा वर्ग में नहीं है, बल्कि कमी सरकार की नीयत में है।

 

उन्होने कहा कि आज देश को सिर्फ तीन लोग मिलकर चला रहे हैं, नरेंद्र मोदी, अमित शाह और आडाणी-अंबानी। कांग्रेस पार्टी चाहती है, देश को ये तीन लोग नहीं, बल्कि 90 प्रतिशत लोग चलायें। उन्होंने पूछा कि आज कौन सी यूनिवर्सिटी आदिवासी चला राह है, कौन सा बड़ा अस्पताल आदिवासी चला रहा है। सब जगह पर वही गिने चुने लोग बैठे हुए हैं। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी ने 16 लाख करोड़ का कर्ज 25 लोगों में बांट दिया। जब मैने कहा कि किसानों का कर्जा माफ होना चाहिये, तो मोदी जी कहते हैं कि किसानों की आदत बिगाड़ रहे हैं। मैं पूछ रहा हूं कि उद्योगपतियों का 16 लाख करोड़ माफ कर दिया, तो उनका आदत नहीं बिगाड़ा क्या।

 

उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में अगर कांग्रेस की सरकार बनी, अग्निवीर को खत्म कर दिया जायेगा। झारखंड में सरकार बनी, तो जातीय जनगणना करायी जायेगी और दूसरा रिजर्वेशन की दीवार को तोड़ देंगे। हम रिजर्वेशन को 50 प्रतिशत से आगे ले जायेंगे। झारखंड में सरकार बनेगी तो एसी की रिजर्वेशन 28 प्रतिशत किया जायेगा, वहीं एसटी का आरक्षण 10 से 12 कर दिया जाये, जबकि ओबीसी का आरक्षण 14 से 27 प्रतिशत किया जायेगा। स्वास्थ्य बीमा में 15 लाख तक फ्री में इलाज होगा।

झारखंड में भी मिलेंगे खटाखट पैसे... जब राहुल गांधी ने भाषण रोक कर पूछा सवाल, और किया ये ऐलान

 

सिमडेगा जिले में दो विधानसभा क्षेत्र आते हैं. एक सिमडेगा और एक कोलेबिरा. इन दोनों सीटों पर मौजूदा विधायक कांग्रेस पार्टी के हैं।इस बार चुनाव में सिमडेगा से भूषण बाड़ा को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है, तो वहीं कोलेबिरा से नमन विक्सल कोंगाड़ी विधायक हैं। पार्टी ने इस चुनाव में भी दोनों पर फिर से भरोसा जताया है। इन दोनों नेताओं के लिए वोट मांगने राहुल गांधी सिमडेगा पहुंचे हैं। सिमडेगा की चुनावी रैली के बाद राहुल गांधी लोहरदगा जाएंगे। जहां झारखंड सरकार के मंत्री और लोहरदगा से कांग्रेस प्रत्याशी रामेश्वर उरांव के समर्थन में आयोजित रैली को वो संबोधित करेंगे।

Related Articles

close