देवघर। गोड्डा सांसद को मोहनपुर थाना की पुलिस ने तलब किया है। गौ तस्करी मामले में निशिकांत दुबे के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करायी गयी थी। 27 दिसंबर 2023 को दर्ज शिकायत मामले में मोहनपुर पुलिस ने 19 अप्रैल को पूछताछ के लिए सांसद को बुलाया है। थाने की तरफ से भेजी गयी नोटिस को खुद निशिकांत दुबे सोशल मीडिया में पोस्ट किया है। उन्होंने पोस्ट कर एक बार फिर झारखंड पुलिस को आड़े हाथों लिया है।

निशिकांत दुबे पर केस दर्ज करने को लेकर हालांकि इस मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने पहले से ही रोक लगा दी है,बावजूद मोहनपुर पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया है। इसकी जानकारी देते हुए निशिकांत दुबे ने लिखा है कि झारखंड सरकार व ख़ासकर पुलिस प्रशासन व झारखंड पुलिस के सहयोग से करोड़ों गाएँ संथालपरगना के रास्ते बांग्लादेश काटने के लिए भेजा जाता है। मैंने लगातार इसका विरोध किया, लेकिन पहली बार झारखंड सरकार ने मोहनपुर थाने में उल्टा मेरे उपर केस किया।

झारखंड हाईकोर्ट ने केस पर रोक लगा दिया है, लोकसभा के विशेषाधिकार समिति में देवघर के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सांसद के उपर केस नहीं बनता है। मुझे मानसिक तौर पर प्रताड़ित और बेइज़्ज़त करने के लिए मोहनपुर थाने वे मुझे 19 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया है। मैं हेमंत सोरेन की तरह भगौड़ा नहीं हूँ , मैं पुलिस के सामने हाज़िर होऊंगा ।

आपको बता दें कि सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ देवघर के मोहनपुर पुलिस ने 27 दिसंबर को मोहम्मद आफताब नाम के शख्स की शिकायत पर धारा 151, 166, 290, 336, 341, 342, 427, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया था। इसी मामले में अब मोहनपुर पुलिस ने निशिकांत दुबे को तलब किया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...