BREAKING पुलिस- नक्सली के बीच मुठभेड़ : मारा गया 3 लाख इनामी माओवादी, काफी लंबे समय से पुलिस को थी तलाश

गुमला : जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में भाकपा माओवादी संगठन के तीन लाख इनामी नक्सली राजेश उरांव मारा गया. यह मुठभेड़ की घटना गुरुवार को सदर थाना क्षेत्र के अंजनधाम जाने वाले रास्ते क्षेत्र में हुई है.

राजेश के ऊपर झारखंड पुलिस ने दो लाख और एनआईए ने एक लाख का ने इनाम घोषित कर रखा था. राजेश उरांव मूल रूप घाघरा थाना हटा गांव रहने वाला था. पिछले कई सालों पुलिस को राजेश उरांव की तलाश थी.

राजेश रंथू उरांव और लाज़िम अंसारी के दस्ते का सक्रिय सदस्य था. उसपर गुमला और लातेहार जिला के थानों में कई मामले दर्ज है. इसकी पुष्टि रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे ने की है.

Related Articles