ब्रेकिंग: जंगल में ऑपरेशन क्लीन….मुठभेड़ में 4 खूंखार नक्सली ढेर…भारी हथियार बरामद….झारखंड में भी चली गोलियों की बौछार….

जंगल में ऑपरेशन क्लीन….मुठभेड़ में 4 खूंखार नक्सली ढेर…भारी हथियार बरामद….झारखंड में भी चली गोलियों की बौछार….

बीजापुर/गुमला, 26 जुलाई 2025:छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बासागुड़ा थाना क्षेत्र के जंगलों में हुई भीषण मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर कर दिए गए हैं

इस ऑपरेशन को DRG, CRPF और कोबरा कमांडो की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। पुलिस ने जानकारी दी है कि मुठभेड़ अभी भी जारी है और इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मारे गए नक्सलियों के पास से कई ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं।

 ऑपरेशन का फोकस:

  • मुठभेड़ बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के घने जंगलों में हुई

  • मारे गए नक्सलियों की पहचान और नेटवर्क की जांच जारी

  • ऑपरेशन में आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल किया गया

 झारखंड में भी नक्सलियों पर बड़ी कार्रवाई:

इधर, झारखंड के गुमला जिले के लावादग गांव में भी सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें JJMP संगठन के तीन नक्सली ढेर कर दिए गए, जबकि दो भाग निकले।

इस ऑपरेशन को झारखंड जगुआर और गुमला पुलिस की टीम ने अंजाम दिया। घटनास्थल से एक AK-47 और दो INSAS राइफलें बरामद की गई हैं।

 इंटेलिजेंस इनपुट से टूटा नेटवर्क:

पुलिस को पहले से सूचना थी कि नक्सली लावादग-चोरालता गांव के पास एक घर में छिपे हैं और किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं। इसी के आधार पर ऑपरेशन प्लान किया गया था।

 नक्सल नेटवर्क पर अब बड़ा वार:

इन दो बड़े ऑपरेशनों से स्पष्ट है कि सुरक्षाबल अब नक्सल नेटवर्क को जड़ से उखाड़ने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। बीजापुर और गुमला दोनों ही घटनाएं इस बात का सबूत हैं कि अब नक्सलियों की सुरक्षित पनाहगाहें भी निशाने पर हैं।

Related Articles