BREAKING NEWS: पुणे-बेंगलुरु हाइवे पर मौत का तांडव, कंटेनर ट्रक ने रौंदी कई गाड़ियां — 8 की जलकर मौत

BREAKING NEWS: पुणे-बेंगलुरु हाइवे पर मौत का तांडव, कंटेनर ट्रक ने रौंदी कई गाड़ियां — 8 की जलकर मौत

महाराष्ट्र के पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर रविवार देर रात नवले ब्रिज के पास एक भयानक सड़क हादसा हो गया। एक तेज़ रफ्तार कंटेनर ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर कई वाहनों से जा टकराया। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर आग की लपटों ने दो से तीन भारी वाहनों को निगल लिया। हादसे में कम से कम 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के बाद सड़क पर चारों ओर चीख-पुकार मच गई, और कुछ ही मिनटों में आग ने भीषण रूप ले लिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल को घेर लिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles