Breaking : मां मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की गई जान, कई घायल
Breaking: Stampede in Maa Mansa Devi Temple, 6 devotees killed, many injured

Breaking news: मां मनसा देवी मंदिर में आज सुबह एक दुखद हादसा हो गया, जब भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई। घटना हरिद्वार स्थित प्रसिद्ध मंदिर की है। इस हादसे में अब तक 6 श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं।
गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने जानकारी देते हुए कहा, “मैं घटनास्थल के लिए रवाना हो चुका हूं। घटना की विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है।”
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सावन माह के चलते मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे थे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और प्रशासन की व्यवस्था नाकाफी साबित हुई, जिससे मंदिर के प्रवेश द्वार के पास भगदड़ मच गई।
घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। जिला प्रशासन और पुलिस बल ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है।
उत्तराखंड सरकार ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को त्वरित जांच के निर्देश दिए हैं और हादसे की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की बात कही है।
इस घटना ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक तैयारियों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
घटना की और जानकारी आने की प्रतीक्षा की जा रही है।